Site icon Monday Morning News Network

ईसीएल के वित्त निदेशक का सीआईएल के वित्त निदेशक पद पर चयन से ईसीएल मे हर्ष

ईसीएल के वित्त निदेशक संजीव सोनी का चयन कोल इंडिया के वित्त निदेशक के रूप में होने से पांडेश्वर क्षेत्र के महाप्रबंधक एसके मुखोपाध्याय ने खुशी जाहीर की। उन्होंने कहा कि संजीव सोनी एक अच्छे एवं सुलझे हुए इंसान होने के साथ ही व्यक्तित्व के धनी है। उनकी सकारात्मक सोच के कारण ही वे जहाँ भी जाते है, सब का दिल जीत लेते है।

कोल इंडिया का वित्तय दायित्व मिलने से हमलोगों को काफी खुशी हुई है। उनकी सकारात्मक सोच से कम्पनी और अधिक लाभ पहुँचेगा। ईसीएल एचआरडी के महाप्रबंधक अनुराग कुमार ने भी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि उनके पास कोई भी पत्र जो कम्पनी और श्रमिकों के हित के लिये जाता था, उसको वह अनुमोदन करने में देरी नहीं करते थे,

कहते थे कि कम्पनी की विकास और उन्नति ही उनका कार्य है और जो सही कार्य है, उसको कर देना चाहिए। मालूम हो कि कोल इंडिया के वित्त निदेशक सीके दे को सेवनिवृत होने के बाद उक्त पद रिक्त था। दिल्ली में हुए साक्षात्कार में चार लोगों में संजीव सोनी का चयन हुआ है।

Last updated: अप्रैल 9th, 2019 by Raniganj correspondent