Site icon Monday Morning News Network

संजीव कुमार पहुँचे कार्यालय, लिया धनबाद एसएसपी का चार्ज

धनबाद । जिले में पदस्थापित हुए वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार बुधवार की दोपहर एसएसपी कार्यालय पहुँचे। जहाँ उन्होंने निर्वतमान एसएसपी असीम विक्रांत मिंज से पदभार लिया। मौके पर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया गया।

पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि जिले में क्राइम कंट्रोल के लिए वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर लगाम कसने की रणनीति बनेगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बढ़ती दूरी को भी कम किया जाएगा। जबकि जिले में ‘रूल ऑफ लॉ’ स्थापित करने की बात भी एसएसपी ने मीडिया से कहीं।

वही निर्वातमान एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने धनबाद के लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कोयलाञ्चल में लोगों का काफी अच्छा सहयोग मिला। जिसके वजह से उन्होंने कई बड़े काम सफलतापूर्वक पूरे किए। उन्होंने मीडिया से कहा कि उनके साथ टीमवर्क निभाने के लिए सबों को धन्यवाद। साथ ही असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि कोयलाञ्चल के लोग काफी अच्छे हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव उन्हें काफी कुछ सीखने का मौका दिया। अब वह अगली जिम्मेवारी निभाने के लिए काफी उत्साहित है।

मालूम हो कि सोमवार की शाम झारखंड प्रदेश के कई जिले के पुलिस कप्तानों की ट्रांसफर की गई थी। जिसमें धनबाद के एसएसपी असीम विक्रांत मिंज का भी तबादला किया गया था। जबकि उनके स्थान पर पलामू से तबादला हुए एसपी संजीव कुमार को धनबाद एसएसपी का जिम्मा सौंपा गया है।

Last updated: जुलाई 7th, 2021 by Arun Kumar