Site icon Monday Morning News Network

संजय उद्योग कंपनी के अधीन कोयला ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाला हाइवा हुआ ब्लैक लिस्ट

लोयाबाद कोयले की ट्रांसपोर्टिंग में लगी हाइवा संख्या जेएच 09 आर 8310 को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया। उक्त हाइवा पर जीपीएस से छेड़छाड़ कर कोयला टपाने का कोशिश का आरोप है। बासदेवपुर कोलियरी प्रबन्धन द्वारा हाइवा मालिक व चालक पर एफआईआर करने की तैयारी की जा रही है।मामला सिजुआ क्षेत्र के कोलियरी बासदेवपुर से जुड़ा हुआ है। यहाँ से मोनीडीह वाशरी के लिए हाइवा से कोयले की ट्रांसपोर्टिंग की जाती है।

कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम सजंय उद्योग के जिम्मे है। बासदेवपुर से कोयला लोड करने वाले हाइवा कनकनी में कांटा कराकर मुनीडीह वाशरी के लिए निकलते है। लेकिन उक्त हाइवा गुरुवार शाम 4 बजे कोयला कांटा कराने के बाद अपनी रूट बदलते हुए करीब 5 किलो मीटर दूर तेतुलमारी तक पहुँच गया। कोयला से जुड़े एक व्यक्ति की नजर जैसे ही हाइवा पर पड़ी उसके कान खड़े हो गए। संबन्धित  अधिकारी को सूचित किये जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ। मामला खुलते ही हाइवा ने यू टर्न ले लिया और वापस मुनीडीह के रास्ते पर आगया। लोयाबाद पुलिस व सीआईएसएफ के तत्काल सक्रियता से हाइवा को मुनीडीह वाशरी पहुँचने से पहले रोकर पूछताछ की गई। ट्रांसपोर्टर एवं बीसीसीएल के अधिकारियों ने हाइवा के जीपीएस सिस्टम में छेड़छाड़ पाया।

एक संगठित नेटवर्क के जरिये चलता है कोयला चोरी का धंधा

बताया जाता है कि बासदेवपुर कोलियरी में नया पेच चालू होने के बाद कोयला निकलना शुरू हुआ है। तब से यहाँ कोयला टपाने का कार्य जोरों से चल रहा है । चर्चा है कि ऐसे हाइवा द्वारा कोयला को जिस वाशरी में गिराना है उस जगह न गिराकर किसी भट्टे में गिरा दिया जाता है और वाशरी के कर्मियों से सांठगांठ कर कोयला गिराने की रिसिविंग उसी वाशरी से ले लिया जाता है । कोयले तस्करी से जुड़े सिंडीकेट द्वारा आसानी से रोजाना 5-6 हाइवा कोयला ऐसे ही टपा दिया जाता है ।

वासुदेवपुर कोलियरी प्रबंधक मौजेलाल राम ने बताया कि उक्त हाइवा द्वारा कोयला टपाने की कोशिश की जा रही थी । किसी के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद हाइवा चालक ने हाइवा को तेतुलमारी से वापस लौटाकर मुनीडीह वाशरी में लगा दिया । जाँच में हाइवा के जीपीएस के साथ छेड़छाड़ की बात सामने आई है। इस आधार पर उक्त हाइवा को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है । उक्त हाइवा संजय उद्योग ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के अधीन चल रहा था ।बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की जाएगी ।

 

Last updated: मई 8th, 2020 by Pappu Ahmad