Site icon Monday Morning News Network

चन्दन नगर आइडियल कल्चरल सेंटर द्वारा बाँटे गए सेनिटाइजर और मास्क, छोटे-छोटे रोजगार के सृजन में दिया जा रहा जोर

चन्दन नगर आइडियल कल्चरल सेंटर के तत्वाधान में चन्दन नगर के विभिन्न इलाकों में लगभग 5000 सेनेटाइजर तथा मास्क का वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि चंदननगर के जिन इलाकों में ये सामग्री बाँटी गई उन इलाकों में करोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। चापदानी, अस्पताल मोड़, उद्दीबाजर, केउटा मिलिट्री कॉलोनी, नवीन देवीपुर प्रमुख इलाकों में यह कार्यक्रम किया गया।

इस करोना काल में लोगों की जान बचाना तथा इसके बाद उत्पन्न बेरोजगारी की समस्या से उबारना प्रमुख विषय हैं। संस्था के सभापति मनोज मुखर्जी ने कहा कि बेरोजगारी आने वाले समय की मुख्य समस्या होगी उस समय स्थिति और भी भयावह होगी। इसलिए हमारी संस्था द्वारा छोटे-छोटे रोजगार का सृजन किया जा रहा है ताकि सैकड़ों लोगों को छोटा ही सही पर रोजगार मिल सके। इसके तहत दैनिक उपयोगी घरेलू वस्तुओं पर जोर दिया जा रहा है।

सभापति मनोज मुखर्जी, सचिव संध्या मुखर्जी, सदस्य तमाल बनर्जी, सौरव बनर्जी, विश्वजीत घोष, कल्याण दास, अजय साबुदी, जैसे सक्रिय सदस्यों की निगरानी में ऊपर्युक्त कार्यक्रम को संचालित किया गया।

Last updated: जुलाई 27th, 2020 by Subhash Kumar Singh