Site icon Monday Morning News Network

बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति और रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकारों को सैनिटाइजेशन किट प्रदान किया गया

बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति और रेलवे सुरक्षा बल के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना महामारी से बचने के लिए एक जागरूक कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल रेलवे स्टेशन के तेरह नम्बर मोड़ में किया गया . कोविड 19 से कैसे बचा जाए, इसकी जानकारी रेलवे सुरक्षा बल के कमान्डेन्ट सी के मिश्रा ने बताई।

भयभीत माहौल में पत्रकार अपने जान को जोखिम में डाल कर ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हैं । देश का कोई भी हिस्सा इस महामारी से अब अछुता नहीं है पत्रकारों को समाज में लोग सम्मान की निगाह से देखतें हैं इनके ऊपर देश की जिम्मेदारी होती है।

इस कार्यक्रम में शिल्पाचंल के पत्रकारों को मास्क, डेटाल साबुन हैण्ड ग्ल्ब्स और एक सेनिटाईजर का कीट प्रदान किया गया और उनको सावधानी के साथ रहने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान समाज सेवी सज्जन जालुका, उद्योगपति पवन गुटगुटिया, रेसुब के इंस्पेक्टर के पान्डे के साथ बासुकीनाथ सेवा समिति के सदस्य उपस्थित थे

Last updated: अप्रैल 22nd, 2020 by Sanjit Modi