लोयाबाद। कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एवं बचाव के लिए नगर निगम वार्ड नंबर सात और आठ में शुक्रवार को निगम द्वारा सैनेटाइजेशन किया गया। लोयाबाद हाॅस्पिटल रोड, कनकनी चौहान पट्टी, मदनाडीह में टैंकर द्वारा केमिकल छिड़काव कर सैनेटाइजेशन का कार्य किया गया । नगर निगम द्वारा लगातार क्षेत्र में सफाई व सैनेटाइजेशन काम किया जा रहा है।
Last updated: मई 21st, 2021 by