Site icon Monday Morning News Network

कुमारधुबी क्षेत्र में स्वच्छता की उड़ाई जा रही धज्जियां

धनबाद: ज्ञात हो कि करीब 20 दिनों से मैथन मोड़ देवी स्थान के बगल वाली नाली जाम होने के कारण नाली की पानी सड़क पर बहता हुआ कुमारधुबी रेल पुल में जा रहा है और पुल झील में तब्दील हो जा रहा है।और नर्कों में ठेला-ठेली वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।बताते चलें की तीन वर्ष पूर्व पीडब्लूडी के द्वारा मैथन रोड बनाने के समय नाला बनाया गया था और ढलाई के समय लगाया गया बांस बल्ला छोड़ दिया गया था।जिसका हरजाना क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग कुमारधुबी पुल में लग रहा जाम से ही काफी दिनों से परेशान हैं।उस पर नाली का गंदा पानी से लोगों को जीना मुहाल हो गया है।आने-जाने वाले हजारों यात्रियों ने इस सरकार को,जिला व प्रखंड प्रशासन को, सांसद-विधायक व पंचायत प्रतिनिधियों के प्रति काफी आक्रोश है और खूब कोस रहें हैं।

एक तरफ सरकार विकास व स्वच्छता की ढिंढोरा पीट रही है लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और है। पंचायत के पास नाली सफाई का कोई फंड नही, जिला परिषद का कोई फंड नही, प्रखंड के पास फंड नहीं जिला प्रशासन व झारखंड सरकार को कोई मतलब नही।

भाकपा नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि नागेन्द्र कुमार के नेतृत्व में माले व मासस प्रतिनिधि मंडल बीडीओ से मिलें तो उन्होंने कहा कि नाली सफाई का कोई फंड नहीं है।फिर भी कोशिश करते हैं प्रखंड के जेई जाँच में आएं,विधायक आएं पीडब्लूडी के जेई को जाँच में भेजे । 10 दिन बीत जाने के बाद भी दोनों जेई जाँच के बाद क्या रिपोर्ट दिया इसपर क्या संज्ञान लिया गया अब तक पता नहीं चला है।संयोग से पीडब्लूडी के द्वारा मैथन रोड बनाने वाला ठिकेदार रोड बनाने आया तो लोगों के दबाव में नाली सफाई में काम लगा है।अंजाम अभी बाकी है।

इस समस्या के समाधान में माले नेता नागेन्द्र कुमार,रोहित कुमार, दिनेश यादव मासस के मनोज यादव,राजू सिन्हा,बबलू साव,बाबा मिश्रा व मैक्स स्टेंड,टैकर स्टेंड टेम्पो स्टेंड के लोगों की अहम भूमिका रहा है।

Last updated: मार्च 8th, 2019 by Pappu Ahmad