Site icon Monday Morning News Network

तेजस्विनी परियोजना के सहयोग से किशोरी क्लब द्वारा सेनिटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना की गई

मधुपुर शहरी क्षेत्र के नापित पाड़ा आँगनबाड़ी क्षेत्र मैं रविवार को किशोरियों द्वारा तेजस्विनी परियोजना के सहयोग से किशोरी क्लब द्वारा सेनिटरी नैपकिन पैड बैंक की स्थापना की गई है , ताकि क्लब की युवतियों और किशोरियों को लाभ मिल सके।

पैडबैंक के माध्यम से किशोरियाँ जरूरी वक्त पर पैड ले सकती है और फिर पैड के बदले पैड का भुगतान कर दूसरे को सहयोग करना इस पैडबैंक का उद्देश्य है।

रविवार को महिलाओं ने अपने स्तर से पैड बैंक को नैपकिन डोनेट किया जिसकी सराहना करते हुए कलेकटर कॉर्डिनेटर मनीषा कुमारी ने कहा कि पैड बैंक का उद्देश्य किशोरियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

मौके पर निकिता कुमारी, पियरलीडर मुस्कान परवीन, मेहरून्निसा, निखत आरा, इशरत परवीन, अंजू देवी, सविता देवी, पूनम देवी, पुष्पा देवी, रिंकी कुमारी, रश्मि कुमारी, सवित कुमारी, शोभा देवी, सुषमा कुमारी, मेहरून्निसा सारा इत्यदि मौजूद थे।

Last updated: सितम्बर 13th, 2020 by Ram Jha