Site icon Monday Morning News Network

वेतन समझौता और बकाया पेंशन को लेकर कर्मचारी संघ ने ईडी को ज्ञापन सौंपा

फ़ाइल फोटो

भाजपा से संबद्ध श्रमिक संगठन दुर्गापुर इस्पात कर्मचारी संघ ने चार सूत्री मांगो को लेकर मंगलवार को दुर्गापुर इस्पात कारखाना (डीएसपी) के ईडी (पी एंड ए) कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन कर ज्ञापन पत्र सौंपा. संगठन के अध्यक्ष अरूप राय ने कहा कि सेल प्रबंधन एनजेसीएस के तहत जो मीटिंग होता था, वह अब नहीं होने से प्लांट का उत्पादन सहित मजदूरों की सुविधाओं पर असर पड़ रहा है.

उन्होंने कहा जनवरी 2017 से वेतन समझौता लागू होना था, लेकिन अब तक लागू नहीं हुआ है, जिसके चलते प्लांट में काम करने वाले श्रमिकों का काफी नुकसान हो रहा है. सुरक्षा को लेकर भी प्लांट लापरवाही बरती जा रही है और ना ही कभी सुरक्षा को लेकर कोई बैठक होता है, जिसके कारण आए दिन प्लांट में दुर्घटना घट रही है. उन्होंने कहा कि जो श्रमिक सेवानिवृत्ति हो गए है, उन लोगों को बकाया पेंशन का भुगतान नहीं किया गया है.

उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों को केंद्र सरकार के अनुसार वेतन मिलना चाहिए, लेकिन वह वेतन नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि डिप्लोमा होल्डर अभियंता को उनके पद के अनुसार काम देना चाहिए. इस दौरान संगठन के समीर सिंह राय, र्धमा मिश्रा, मानस चील, रिषिकेश सिंह आदि मौजूद थे.

Last updated: अक्टूबर 23rd, 2018 by Durgapur Correspondent