Site icon Monday Morning News Network

इंटरनेशनल फैजान-ए- कांफ्रेंस का आयोजन

बीरभूम जिले के बाकेश्वर स्थित गैसारा शरीफ मुक्तिपुर में तंजीम तहफ्फुज मस्लक आला हज़रत व सिलसिला बुखारी मरकज खनकाह बोखारी की ओर से इंटरनेशनल फैजान ए बोखारी कांफ्रेंस एन्ड संग ए बुनियादी मज़ार शरीफ कार्यक्रम का आयोजन 9 फ़रवरी को होगा।

                      पीर साहब, गैसारा शरीफ

कार्यक्रम में वर्ल्ड रेनोड प्रसिद्ध रिसर्च स्कॉलर एन्ड कंज उल हुदा इंटरनेशनल (यूके) के चैयरमेन जनाब अल्लामा पीर साकिब इकबाल हजरत भी उपस्थित होकर अपनी वक्तव्य रखेंगे।वक्ता में मौलाना इलियास (बांग्लादेश), मौलाना मोo शफिक (नेपाल), मौलाना असरफ भी शामिल रहेंगे।

आयोजक सय्यद आइफूल हुसैन (पीर साहब) ने इसकी जानकारी देते हुये कहा कि 9 फरवरी को होने वाले इस कान्फ्रेंस के जरिये देश में बढ़ती नफरत को कम करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि देश में मिल्लत और सौहार्द बनी रहे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी धर्म व वर्ग के लोग एकत्रित होंगे, लगभग पचास हजार लोगों के आने की अनुमान है और इन सभी के लिए रहने खाने का भी इंतेजाम किया जा रहा है, महिलाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता इंतेजाम रहेगी।

उन्होंने बताया कि कांफ्रेस के दौरान साउथ अफ्रीका के प्रसिद्ध कलाकार शबबीर हुसैन और फारुक द्वारा नात का आयोजन होगा। कार्यक्रम का संचालन कैशर खालिद (दिल्ली) और बीरभूम के अहमद हुसैन करेंगे। उन्होंने कहा कि गैसारा मजार शरीफ तकरीबन चार सौ वर्ष पुराना है, यहाँ काफी संख्या में प्रतिदिन हर मजहब के श्रद्धालु आते है और अपनी-अपनी मन्नते मांगते है।

उन्होंने कहा कि आज तक यहाँ से कोई भी खाली हाथ नहीं गया है, यहाँ सबकी मुरादे पूरी होती है। इसे देखते हुये मज़ार का सौंद्रियकरण भी किया जा रहा है। साथ ही दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा और सुविधा का भी व्यवस्था किया जा रहा है।

Last updated: फ़रवरी 7th, 2019 by News Desk