Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया वर्तमान वर्ष की कार्यकारिणी के लिए नामित

रानीगंज। पश्चिम बंगाल राज्य के सबसे बड़े एवं प्रभावशाली व्यवसायिक संगठन बंगाल नेशनल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटीया को वर्तमान वर्ष की कार्यकारिणी के लिए नामित किया है ।

भालोटीया विगत में भी कई बार बीएनसीसीआई की कार्यकारिणी के सदस्य रह चुके हैं एवं राज्य स्तर पर इससे दक्षिण बंगाल के व्यवसायियों और उद्योगों को अपनी बातों को रखने में मदद मिलेगी ।

रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष संजय डालमिया ने बताया कि हमारा चैंबर जो कि पूर्वी भारत का सबसे बड़ा और पुराना चैंबर माना जाता है। क्षेत्र के व्यवसाय एवं उद्योगों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है और संबंधित मुद्दों को विभिन्न स्तरों पर उठाते रहता है।

Last updated: नवम्बर 26th, 2020 by Raniganj correspondent