देवघर। जिले में बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि अवैध खनन रोकने गई सरकारी टीम पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। ताजा घटना देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के टेहुनियां गांव की है, जहां रविवार सुबह अवैध बालू लदी खेप पकड़ने गए खान निरीक्षक आकाश सिंह और उनकी टीम पर बालू माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया।
मौके पर हुआ पथराव और मारपीट
जानकारी के अनुसार, खान निरीक्षक आकाश सिंह को अजय नदी और चांदडीह घाट से बालू के अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। जब टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि लगभग आठ अवैध बालू लदे ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गांव की ओर भाग रहे थे। टीम ने उन्हें रोकने की भरपूर कोशिश की, लेकिन गांव के असामाजिक तत्वों ने ट्रैक्टरों को बालू सहित एक घर और बांस के जंगल में भगा दिया।
इसी दौरान, ट्रैक्टर मालिकों और ग्रामीणों ने खान निरीक्षक के वाहन पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए। खान निरीक्षक किसी तरह अपनी जान बचा पाए। टीम के साथ मारपीट भी की गई। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने चालक पर भी हमला किया और उसके गले की सोने की चेन एवं गमछा खींच लिया, साथ ही मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
तीन ट्रैक्टर जब्त, हमलावरों पर केस दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए, अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया। पुलिस के पहुंचने के बाद बांस के जंगल और एक घर से अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया जा सका।
खान निरीक्षक आकाश सिंह ने इस संबंध में कुंडा थाने में आवेदन दिया है और हमला करने वाले कामदेव यादव, महेन्द्र यादव, टुकन यादव, मोहन यादव, संतोष यादव, राधे यादव समेत अन्य पर केस दर्ज करने का अनुरोध किया है। ये सभी आरोपी टेहुनियां गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

