Site icon Monday Morning News Network

सनातन धर्म में तुलसी विवाह को काफी पवित्र माना गया हैँ हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का स्थान किसी देव तुल्य से कम भी नहीं आँका गया हैँ

इस वर्ष तुलसी विवाह कार्तिक शुक्ल द्वादशी (5 नवंबर) से कार्तिक पूर्णिमा (8 नवंबर) तक है। इस दिन से शुभ दिवस का अर्थात मुहूर्त के दिनों का आरंभ होता है। ऐसा माना जाता है कि, ‘यह विवाह भारतीय संस्कृति का आदर्श दर्शाने वाला विवाह के रूप में मान्य है ’ इस पूजन से पूर्व घर के आंगन में गोबर-मिश्रित पानी छींटा जाता है । तुलसी कुंड को श्वेत रंग से रंगना चाहिए । श्वेत रंग के माध्यम से ईश्वर की ओर से शक्ति आकर्षित होती हैँ, जबकि तुलसी पौधे के आस-पास सात्त्विक रंगोली बनाई जाती है तथा उसकी जड़ों पर इमली और आंवला रखा जाता है। यह विवाह शाम को किया जाता है।उसके उपरांत उसकी भावपूर्ण पूजा की जाती है । पूजा करते समय पश्चिम की ओर मुख कर बैठना चाहिए ।इस दिन पृथ्वी पर अधिक मात्रा में श्रीकृष्ण तत्त्व कार्यरत रहता है । तुलसी के पौधे से भी अधिक मात्रा में श्रीकृष्ण तत्त्व कार्यरत होता है । इसलिए इस दिन श्रीकृष्ण का नामजप करने से अधिक लाभ होता है । पूजा होने के उपरांत वातावरण अत्यंत सात्त्विक हो जाता है । उस समय भी श्रीकृष्ण का नामजप करना चाहिए । तुलसी अत्यधिक सात्त्विक होती है अत: उसमें ईश्वर की शक्ति अधिक मात्रा में आकर्षित होती है । तुलसी के पत्ते जल में डालने से जल शुद्ध एवं सात्त्विक होता है और उसमें ईश्वरीय शक्ति कार्यरत होती है । उस जल से जीव की प्रत्येक पेशी में ईश्वरीय शक्ति कार्यरत होती है । तुलसी विवाह के बाद चातुर्मास में लिए गए सभी व्रतों की समाप्ति करते है। चातुर्मास में वर्जित भोजन ब्राह्मणों को दान दिया जाता है और फिर स्वयं सेवन किया जाता है। एक संकेत है कि हर हिंदू के घर में तुलसी होनी चाहिए। ऐसा कहा गया है कि, “सभी को सुबह और शाम तुलसी के दर्शन करने चाहिए।” इस तुलसी दर्शन का मंत्र इस प्रकार है। हे तुलसी, आप लक्ष्मी की मित्र शुभदा, पापहरिणी और पुण्यदा हैं। नारद जी ने जिनकी प्रशंसा की है, जो नारायण के प्रिय हो, वहीँ जिस घर में तुलसी का बगीचा हो वह तीर्थ के समान पवित्र होता है। उस घर में यमदूत नहीं आते। ‘तुलसी के पौधे में जड़ से लेकर सिरे तक सभी देवता निवास करते हैं’, ऐसा कहा गया है।
भगवान को भोग अर्पित करने के लिए तुलसी के पत्तों का उपयोग क्यों करें? – तुलसी वातावरण से सात्त्विकता को आकर्षित करने और उसे प्रभावी ढंग से जीव तक पहुँचाने में अग्रणी है। तुलसी में ब्रह्मांड के कृष्ण तत्व को खींचने की क्षमता अधिक है। देवता को प्रसाद चढ़ाते समय तुलसी के पत्तों का उपयोग करने से, प्रसाद शीघ्रता से देवता तक पहुंचना, सात्विक बनना संभव है, इसीलिए तुलसी विवाह को हिन्दू सनातन धर्म में बड़ा ही पवित्र माना गया हैँ

Last updated: नवम्बर 3rd, 2022 by Arun Kumar