Site icon Monday Morning News Network

ताजपुर में सनातन धर्म प्रेमियों ने बैठक कर, मारुति नंदन यज्ञ करने की बनी सहमति

चौपारण के ताजपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम नावापर में धर्म प्रेमियों ने ताजपुर मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत की अध्यक्षता में बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए नौ दिवसीय मारुति नंदन यज्ञ करने पर समिति बनाई गई कार्यक्रम आगामी 21मई से 29मई तक यज्ञ के कार्य संपन्न होंगे आचार्य नरेश पांडे के द्वारा यज्ञ कार्यक्रम की तिथि निर्धारित की गई है जिसमें 5 मई को ध्वजारोहण एवं 21 मई को जल यात्रा के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा वही 29 मई को पूर्णाहुति के साथ भंडारे का कार्यक्रम संपादित किए जाएंगे, बैठक में सभी धर्म प्रेमियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ध्वजारोहण के बाद से यज्ञ कार्य संपन्न होने तक लोग मांस मदिरा का सेवन नहीं करेंगे बाद में यज्ञ समिति बनाई गई जिसमें रामेश्वर प्रसाद को अध्यक्ष बनाया गया है साथ ही उत्साही युवाओं के ऊपर पदभार देते हुए समिति बनाकर यज्ञ सफल कराने हेतु विभिन्न जिम्मेवारियां दी गई है, मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु प्रसाद भगत, भाजपा नेता सह समाजसेवी राजेश सहाय,महेश केशरी, रघु प्रसाद केशरी रामजतन सिंह टुन्नु बरनवाल,जितेंद्र राना, चंदन पासवान सुधीर चंद्रवंशी, सुनील केशरी,राजेश चंद्रवंशी, अनिल केसरी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Last updated: अप्रैल 8th, 2023 by Aksar Ansari