Site icon Monday Morning News Network

संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखना हमसब का कर्तव्य, प्रधान जिला जज राम शर्मा धनबाद ने संविधान दिवस के मौके पर अपने सम्बोधन में ये बातें कही

संविधान दिवस पर न्यायाधीशों,वकीलों ने ली संविधान की शपथ

संविधान के प्रति निष्ठा रखना हम सब का कर्तव्य प्रधान जिला जज, राम शर्मा

धनबाद,भारतीय संविधान की शक्ति उसके उद्देश्य उसमे वर्णित सामाजिक, आर्थिक न्याय की परिकल्पना समझने का इससे अच्छा अवसर कोई नहीं हो सकता ऐसे तो हम रोज संविधान के प्रावधानों के तहत ही काम करते हैं परंतु वर्ष में एक दिन ऐसा भी होता है जिसमें हम अपने संविधान के प्रति निष्ठा प्रकट करने के लिए एक जगह एकत्रित होते इसी कारण आज हम लोगों ने संविधान की शपथ ली है और उसके प्रस्तावना को पढा है उक्त बातें शनिवार को धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने संविधान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कही।कार्यक्रम में धनबाद के तमाम न्यायिक पदाधिकारी,विधिक स्वयंसेवक,सिविल कोर्ट कर्मचारी,बार एसोसिएशन के तमाम अधिवक्ता और उपस्थित अधिकारियों ने संविधान के प्रस्तावना को न्यायाधीशों के संग पढा और संविधान में अपनी निष्ठा प्रकट की। न्यायाधीश राम शर्मा ने सभी से संविधान के प्रावधानों के अनुरूप कार्य करने की अपील की।वहीं बार एसोसिएशन में भी अधिवक्ताओं ने संविधान की शपथ ली और प्रस्तावना को पढा

Last updated: नवम्बर 27th, 2022 by Arun Kumar