Site icon Monday Morning News Network

सामुदायिक भवन नहीं होने से, ग्रामीणों को होती थी समस्या

शिलान्यास करते विशिष्ट लोग

सलानपुर -ईसीएल सलानपुर अंतर्गत डाबर कोलयरी दुर्गा मंदिर स्थित मंगलवार को ईसीएल के सीएसआर विभाग द्वारा सात लाख की  लागत से बनने वाली सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया. इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि तृणमूल ट्रेड यूनियन नेता दिनेश लाल श्रीवास्तव ने कहा कि यहाँ स्थित बारह सौ आबादी के लिए कोई भी सामुदायिक भवन नहीं होने के कारण आये दिन विवाह से लेकर अन्य धार्मिक कार्यों में भारी समस्या उत्पन्न होती थी, फलस्वरूप ग्रामीणों की मांग तथा बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के अथक प्रयास से आज इस स्थान पर एक भव्य सामुदायिक भवन का निर्माण होने जा रहा है, जिसका संचालन डाबर कोलयरी यूनाइटेड क्लब द्वारा किया जायेगा. इस कार्य में ईसीएल अधिकारियों की सराहनीय भूमिका रही है. मौके पर कोलयरी प्रबन्धक अर्जुन प्रसाद, अभियंता अमित कुमार, असिस्टेंट मेनेजर काजल बनर्जी, एसजी गिरी, श्रीकांत चक्रवर्ती, गौतम चटर्जी, खोखन चक्रवर्ती, देवेन बाउरी, सुरेश लाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Last updated: मार्च 20th, 2018 by kajal Mitra