अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में 53 बैंक कर्मियों का कोरोना वायरस जाँच हेतु स्वाब कलेक्शन किया गया। गुरुवार अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर में उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी के निर्देशानुसार डॉ० इकबाल खान की उपस्थिति में लैब टेक्नीशियन विनय कुमार तथा प्रमोद पंडित द्वारा कुल 53 बैंक कर्मियों का कोरोना वायरस जाँच हेतु स्वाब कलेक्शन किया गया।
इसका आर. टी. -पी.शी. आर शिवानंद झा तथा अजय कुमार दास ने किया मौके पर डॉ० इकबाल खान ने बताया कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सभी बैंक कर्मियों का सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। इस हेतु मधुपुर के सभी बैंक को पत्राचार भी किया गया है कि अपने अधीनस्थ सभी कर्मियों का स्वाब कलेक्शन कराना सुनिश्चित किया जाए आज एचडीएफसी बैंक तथा स्टेट बैंक के कर्मियों ने सैंपल जाँच कराया।
Last updated: जुलाई 23rd, 2020 by