Site icon Monday Morning News Network

3 कोरोना संक्रमित से संपर्क में आए व्यक्तियों से कोरोना जांच के लिए नमूना लिया गया

मधुपुर 19 जुलाई को बैंक प्रबंधक समेत 2 प्रवासी मजदूर में पाए गए कोरोना पॉजिटिव को लेकर अनुमंडल प्रशासन एवं स्वास्थ्य टीम आई  हरकत में । तीनों संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क बनाने वाले की पहचान कर उनके कोरोना वायरस जाँच के लिए नमूना संग्रह किया गया । कुल 13 व्यक्तियों का संग्रहीत नमूना कोरोना वायरस जाँच हेतु भेज दिया गया । नमूना संग्रह में डॉ० इकबाल खान लैब टेक्नीशियन विनय कुमार, प्रमोद पंडित, अजय कुमार दास, शोएब आलम, फाल्गुनी, दीपू ठाकुर मौजूद थे।

मधुपुर शनिवार को 3 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए गए थे जिनमें से एक बैंक के प्रबंधक थे। जिनके संपर्क में आए कुल 12 व्यक्तियों को चिन्हित कर सैंपल कलेक्शन किया गया । साथ ही कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय मधुपुर में क्वॉरेंटाइन में रह रहे दो व्यक्तियों का परिणाम धनात्मक होने के कारण वहाँ के गार्ड दिनेश कुमार दास का भी सैंपल कलेक्शन किया गया।

साथ ही सभी को उपाधीक्षक डॉ० सुनील कुमार मरांडी ने निर्देशित किया कि क्योंकि आप लोग मरीज के कॉन्ट्रैक्ट में आए थे । इसलिए होम क्वॉरेंटाइन में रहें तथा खान-पान में विशेष ध्यान दें । अपने घर के किसी सदस्य के साथ मेलजोल ना रखें ।

Last updated: जुलाई 19th, 2020 by Ram Jha