धनबाद/गोविंदपुर: संपत्ति विवाद में भाई बहन के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई जिसमें बहन ने अपने बड़े भाई पर उस्तरे से वार कर घायल करने का आरोप लगाया है । घायल महिला को पुलिस ने इलाज के लिए गोविंदपुर सीएचसी भेजा जहाँ मौजूद चिकित्सक डॉ० HNP सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया ।
बताया जा रहा है कि पिता की मृत्यु के बाद सुभाष ठाकुर और उसकी बहन के बीच संपत्ति का विवाद चल रहा था इसी बीच गत 2 दिन से सुभाष की माँ भी लापता है गुरुवार को देर रात लगभग 10:30 बजे सुभाष ठाकुर ने शराब के नशे में अपनी बहन और उसके पति के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया इससे भी स्त्रियों का जी भी हुई और महिला घायल हो गई। घायल महिला ने अपने भाई पर मारपीट की घटना को अंजाम दे घायल करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है वहीं सुभाष ठाकुर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और ब्रेथ एनालाइजर से जाँच कर उसके शराब पीने की पुष्टि की ओर आगे की जाँच में जुट गई है।