गुरुवार की संध्या नियामतपुर मर्चेन्ट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा नियामतपुर अग्रसेन भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जहाँ कई विभूतियों समेत पत्रकारो को सम्मानित किया गया। मुख्यत: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों को उनके बेहतर कार्यों के प्रति उत्साहित होकर उनके सम्मान में यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।
परंतु तकनीकी कारणों की वजह से उक्त पुलिस अधिकारीगण कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके। जिसका आयोजको को काफी दुःख था। फिर भी पूर्व आयोजित कार्यक्रमों के तहत आगे के कार्यक्रम सुनियोजित तरीके से जारी रहे। मौके पर आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, नियामतपुर मर्चेन्ट चैंबर के सचिन बलोदिया, उपेंद्र सोनी समेत सभी सदस्यगण उपस्थित थे।