Site icon Monday Morning News Network

ग्रीन क्लब-रानीगंज ने शिक्षकों को किया सम्मानित

अतिथियों को संबोधित करती हुयी ग्रीन क्लब की अध्यक्ष मंजु गुप्ता एवं मंच पर उपस्थित सदस्य

रानीगंज -ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से शिक्षक दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रानीगंज के तिलक रोड स्थित तिलक लाइब्रेरी में किया गया. इस दौरान आसनसोल नगरनिगम के मेयर परिषद सदस्य दिवेन्दु भगत, रानीगंज थाना प्रभारी सुब्रतो घोष,प्रोफसर सह पत्रकार डॉ.डीपी बर्नवाल, वरिष्ठ शिक्षक एस.द्विवेदी, विजय कुमार खेतान , रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्य्क्ष संदीप भालोटिया, फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष गणेश गुप्ता  सहित काफी संख्या में गणमान्य  लोग उपस्थित थे.

जनगण मन राष्ट्रगान  से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। फिर केरल बाढ़ के मृतक एवं देश की सुरक्षा में तैनात शहीदों के लिए 1 मिनट का मौन रखा गया। उसके बाद सदस्यों ने मिलकर गुरु के सम्मान में रवीन्द्र संगीत के दो गीत गए।  कैलाश मोदी ने गुरु के सम्मान में कविता पाठ किया । क्लब के सचिव राजेश सिंह ने ग्रीन क्लब द्वारा किये गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख विस्तार से करते हुए कहा कि क्लब सामजिक क्षेत्र में अपना दायित्व बखूबी निभा रही है।

शिक्षकों को सम्मानित किया गया

प्रोफेसर डॉ डी.पी. बर्नवाल को सम्मानित करती हुयी ग्रीन क्लब की सदस्य।

प्रोफेसर डीपी बर्नवाल , सुरेंद्र नाथ द्विवेदी , हरिशंकर तिवारी, अनीता मिश्रा,  दीपेंदु भगत , रानीगंज थाना प्रभारी  सुब्रतो घोष सहित स्कूलों के टीचर को सम्मानित किया गया ।

मारवाड़ी सनातन विद्यालय के अवकाश प्राप्त सहायक प्रधानाध्यापक सुरेंद्र नाथ द्विवेदी को संबोधित करते हुये ग्रीन क्लब के सदस्य

मंजू गुप्ता ने कहा कि डॉ राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाता है हम अपने गुरुओं का सम्मान करते हैं गुरु का दर्जा भगवान से भी बढ़कर है । मौके पर ग्रीन क्लब ऑफ रानीगंज के तरफ से ग्रीन क्लब के फाउंडर प्रेसिडेंट अनूप कुमार सराफ, मंजू गुप्ता, राजेश कुमार सिंह, कलोल मुखर्जी, अरविंद कनोरिया, प्रीति कनोरिया, अंजू जगानी और रुकमनी खेतान उपस्थित थी.

Last updated: सितम्बर 7th, 2018 by Raniganj correspondent