Site icon Monday Morning News Network

कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति द्वारा रक्त दान और कम्बल वितरण

कुष्ठ कालोनियों में जाकर किया कंबल वितरण

16 दिसम्बर दिन रविवार को कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति द्वारा चाकदोला स्थित कुष्ट रोगी व असहाय लोगों की कालोनी में हर घर के एक सदस्य को कंबल दिया गया।

रक्तदान भी किया

उसके बाद समिति के कुछ सदस्यों ने ( गुलाब नापित ठाकुर, सीमा सिंह, शंकर साव) सिक्ख वेलफेयर कमिटी द्वारा शिशु बगान, रानीगंज में संचालित एक रक्तदान शिविर जा कर रक्तदान किया।

फूटपाथ में ठिठुरते लोगों को किया कंबल वितरण

संध्या 7 बजे रानीगंज रेलवे स्टेशन, मजार शरीफ आदि जगहों में एवं सड़क के किनारे जो असहाय जरूरतमंद, दरिद्र नारायण एवं विकलांग लोग मिले उनमें भी कंबल वितरण किया गया।

कुनुस्तोरिया नागरिक कल्याण समिति के सचिव सत्यनारायण राम ने कहा कि कैंप में बुलाकर कंबल वितरण करने से असली जरूरतमन्द को कंबल नहीं मिल पाता है इसलिए हमलोगों ने इसबार निर्णय लिया कि कैंप करके नहीं बल्कि जरूरतमन्द के पास खुद चलकर जाएँगे और कंबल वितरण करेंगे। उन्होंने कहा कि कंबल प्राप्त करने के बाद जरूरतमंद के आँखों में खुशी दिखती है उसे देखकर मन को बहुत संतोष मिलता है।

Last updated: दिसम्बर 16th, 2018 by News-Desk Raniganj