Site icon Monday Morning News Network

समिति नारी उत्थान के लिए प्रतिबद्ध -विजया लक्ष्मी

रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति द्वारा पांडेश्वर में एक बैठक कर समिति के कार्य प्रणाली पर चर्चा करते हुये दो घरेलू हिंसाग्रस्त महिलाओं की समस्या सुनी और साकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया। बैठक में राष्ट्रीय प्रावक्ता विजया लक्ष्मी, प्रदेश संगठन मंत्री मनोज बर्मन, पांडेश्वर के सन्नी बर्मन, अशोक बर्मन, दिलीप बर्मन आदि मौजूद थे।

बैठक के विषय में समिति की राष्ट्रीय प्रावक्ता विजया लक्ष्मी ने बताया कि आज की बैठक में समिति के संगठन को मजबूत कर उत्पीड़न की शिकार महिलाओं को न्याय और आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही घरेलू हिंसा की शिकार तरन्नुम खान और श्यामलों दास की समस्या को सुनकर विचार-विमर्श किया गया। विजया लक्ष्मी ने बताया कि इन दोनों महिलाओं को उनके पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करते है, आज इनकी समस्याओं पर विचार कर आगे की कार्याप्रणाली बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस बैठक में शामिल होकर आज यह एहसास हुआ कि इस क्षेत्र में भी सन्नी जी, अशोक जी और दिलीप जी जैसे लोग है, जो असहाय और प्रताड़ित महिलाओं की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते है और ऐसी महिलाओं को हौसला देते है। विजया लक्ष्मी ने बताया कि आज की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि रुद्र नारी उत्थान सेवा समिति की एक कमिटी पांडेश्वर में गठित की जाये, जिससे इनलोगों को बेहतर कार्या करने में और अधिक सुविधा मिल सके।

Last updated: दिसम्बर 12th, 2018 by News Desk