Site icon Monday Morning News Network

सामडीह पंचायत प्रधान ने इस दवा को बताया खेतों के लिए अमृत

सालानपुर। समय के साथ जलवायु परिवर्तन और बढ़ती पॉल्युशन के कारण मिट्टी में पोषक तत्व में भारी गिरावट हो चुकी है, फलस्वरूप उबज फसलों में भी विटामीन की कमी निरंतर दर्ज की जा रही है। उक्त बातें सामडीह पंचायत प्रधान जनार्धन मंडल ने गुरुवार को कृषि मेला के दौरान कही उन्होंने कहा कि वे पिछले एक वर्षों से खेतों में एक्टिबजायम, एक्टिव-80 खेतों में इस्तेमाल कर रहे है। जो खेतों के लिए अमृत समान है।उन्होंने कहा कि चुकी पूरा एरिया कोलफील्ड होने के कारण फसलों पर प्रदूषण से बुरा प्रभाव पड़ता है, अलबत्ता यह औषधि किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। मौके पर उपस्थित चन्द्रिम बनर्जी ने कहा कि उन्नत फसल के लिए जमीन को 14 प्रकार की विटामिन की आवश्यकता होती है, किन्तु एक्टिव-80 खेतों को 60 प्रकार की विटामिन प्रदान करती है।वही एक्टिबजायम से खेतों में डालने से सिंचाई की गई पानी को निरंतर जमीन में नमी बनाई रखती है। उन्होंने बताया कि सलानपुर के सभी पंचायत में यह औषधि निम्न दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2018 by Guljar Khan