पुटकी बलिहारी क्षेत्र के अंतर्गत हुर्रीलाडीह कोलयरी में समर सेबूल पंप जल जाने के कारण पिट वाटर की घोर किल्लत आन पड़ी हैँ जिसका ताज़ा उदाहरण आज देखने को मिला जब हुर्रीलाडीह समेत भूतगरिया के ग्रामीणों के द्वारा बी सी सी एल प्रबंधक के खिलाफ रोष प्रकट किया गया वहीँ ज्ञात हो कि अभी लगभग 20 दिन पहले ही यह समरसेबूल पंप बन कर आई थी, फिर इतनी जल्दी इस पंप का ख़राब हो जाना आम लोगों के मन में नहीं घर कर पा रहा हैँ ऐसा वहाँ के लोगों ने बतलाया वहीँ इस सम्बन्ध में जब हुर्रीलाडीह के जनता मजदूर संघ के शाखा सचिव सूरज सिंह से बात क़ी गई तो उन्होंने बतलाया क़ी हाँ खराबी आई हैँ और अभी हमलोग इंजीनियर से बात करके आगे के कार्य को बोले हैँ और हुर्रीलाडीह कोलयरी प्रबंधक से भी बात क़ी गई गई है जल्द से जल्द जो भी यह पानी क़ी समस्या आई हुई हैँ वो जल्दी से दुरुस्त कर लिया जाएगा बहरहाल मामला जो भी रहा हो,किन्तु समरसेबूल पंप का इतनी जल्दी बार बार ख़राब होना आम लोगों के गले नहीं उतर रहा हैँ वहीँ हुर्रीलाडीह कोलयरी के द्वारा समरसेबूल पंप उठाने का कार्य किया जा रहा था सम्भवतः अभी पानी के लिए ग्रामीणों को और इंतजार करना होगा क्योंकि इस पंप के बनने में समय लगता हैँ ऐसा कोलयरी इंजीनियर ने बतलाया वहीँ पिट वाटर क़ी समस्या कोई आज होने वाली नई समस्या नहीं हैँ अब देखना होगा क़ी प्रबंधक कब तक आम लोगों के लिए पानी उपलब्ध करवा पाती हैँ,,,, संवाददाता श्रीकांत कुमार
समरसेबूल पंप जल जाने के कारण हुर्रीलाडीह एवं भूतगरिया में पानी क़ी घोर किल्लत

Last updated: जुलाई 6th, 2022 by