Site icon Monday Morning News Network

गाँव की मुख्य सड़क का निर्माण समाजसेवी ने निजी खर्च से किया

पंडित सखाराम गणेश देऊस्कर की कर्मभूमि करौं गाँव की मुख्य सड़क का निर्माण माजसेवी गंगा नारायण सिंह ने निजी खर्च से किया

महान क्रांतिकारी, देशभक्त पंडित सखाराम गणेश देऊस्कर की कर्मभूमि करौं गाँव की मुख्य सड़क का जीर्णोद्वार समाजसेवी गंगा नारायण सिंह की पहल पर की गई । क्रांतिकारी पंडित सखाराम गणेश देऊस्कर पथ वर्षों से जर्जर बना था । जल जमाव और सड़क पर गंदा पानी बहने के कारण ग्रामीण व राहगीरों को भारी परेशानी हो रही थी। सड़क दुर्घटना में आए दिन  राहगीर जख्मी होते थे ।

ग्रामीण अक्षय पाण्डेय, सुजीत राय,संकेत साव,अग्रज सिंह,वरूण सिंह,अमित गुप्ता, सोनू डीजे,संतोष भंडारी, देवाशीष राय,विशाल राय आदि कई ग्रामीणों से मामले को समाजसेवी गंगा नारायण सिंह से अवगत कराया । ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए निजी खर्च से जर्जर सड़क को पोकलेन से ग्रामीणों की देखरेख में ठीक कराया। ग्रामीणों ने समाजसेवी गंगा नारायण सिंह के सहयोग की सराहना करते हुए कहा वर्षों से मुख्य सड़क निर्माण की बात हो रही है । सड़क से हो रही परेशानी को समाजसेवी गंगा नारायण सिंह ने संवेदनशील हृदय से समझते हुए सहायता की ।

Last updated: अप्रैल 10th, 2019 by Ram Jha