Site icon Monday Morning News Network

असंगठित क्षेत्रों में श्रमिकों को अधिकार दिलाना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता : मंत्री

कार्यक्रम में उपस्थित मंत्री मलय घटक

दुर्गापुर -रेलवे स्टेशन समीप बस पड़ाव पर शनिवार की सुबह सामाजिक सुरक्षा योजना, श्रम विभाग पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से दो दिवसीय श्रमिक सचेतनता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन राज्य के श्रम, कानून सह ईएसआई मंत्री मलय घटक ने किया। इस मौके पर श्रम विभाग के कई अधिकारियों के समेत विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी, पार्षद रूमा पड़ियाल, पार्षद सुनील चटर्जी आदि उपस्थित थे। दो दिनों तक चलने वाली इस जागरूकता शिविर में शहर के 10 वार्डो के लोग शामिल रहेंगे.

इस शिविर के जरिए श्रमिकों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। शिविर के उद्घाटन समारोह के दौरान श्रमिकों को संबोधित करते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रहे ठेका श्रमिकों को अधिकार दिलाना ही सरकार की प्राथमिकता है। असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के योगदान से ही हर संस्थान का विकास संभव है। पिछली सरकार असंगठित श्रमिकों को अधिकार दिलाने में पूरी तरह से विफल साबित हो गई थी। तृणमूल के शासन में श्रमिक वर्ग का विकास दिन प्रतिदिन हो रहा है,

छोटे-छोटे उत्पादन केंद्रों, राइस मिल अथवा घरेलू कामकाज करने वाले लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा के तौर पर कई योजनाएं शुरू की गई है। इस तरह के शिविर से श्रमिकों को जानकारी संग्रह करने में सुविधा मिलेगी। विधायक विश्वनाथ पड़ियाल ने कहा कि शिविर का उद्देश्य श्रमिकों को उनका अधिकार के बारे में अवगत कराना है। कम पढ़े लिखे होने के कारण कई ऐसे श्रमिक है जो सरकार द्वारा जारी योजनाओ से वंचित हो रहे हैं। उन श्रमिकों को शिविर के जरिए जागरुक किया जा रहा है, शिविर का समापन रविवार संध्या किया जाएगा।

Last updated: अगस्त 11th, 2018 by Durgapur Correspondent