Site icon Monday Morning News Network

बाल विकास निःशुल्क सेवा शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन

डालूरबांध की एक स्वयंसेवी संस्था ने गरीब कमजोर बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाया। क्रिसमस के दिन स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। पांडेश्वर के डालूरबांध नया सेंटर में बाल विकास निःशुल्क सेवा शिक्षा केन्द्र नाम से स्कूल का उद्घाटन केन्द्रा पंचायत के समिति विभागाध्यक्ष सन्तोष पासवान, पंचायत सदस्य सुषमा मिश्रा, डीएवी स्कूल के शिक्षक यसवंत दास समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर किया।

यह कार्य है सराहनीय

संस्था के इस कार्य को सभी अतिथियों ने सराहा और  कहा कि स्वयंसेवी संस्था द्वारा  क्रिसमस के दिन निःशुल्क शिक्षा का अलख जगाने का कार्य सराहनीय है और संस्था ने गरीब कमजोर लोगों के बच्चों को शिक्षा के साथ उनकी देखभाल की जिम्मेवारी को अपने ऊपर लेकर इलाके का नाम रौशन किया है।

सभी लोगों से सहयोग की अपील

स्वयंसेवी संस्था के निदेशक बिंदु जसवारा और सरस्वती पासवान ने कहा कि स्वयंसेवी संस्था तो सिर्फ एक नाम मात्र है, स्थानीय लोग, समाज के बगैरह कोई भी संस्था नहीं चल सकती है। इसलिये आसपास के लोगों और समाज का आशीर्वाद इस स्वयंसेवी संस्था को हरदम मिलना चाहिए और मार्गदर्शन भी चाहिए, तभी हमलोग कामयाब होंगे। कई गणमान्य लोगों ने संस्था को अपने तरफ से आर्थिक सहयोग की भी घोषणा किया और कुछ ने तो पठन-पाठन समाग्री भी संस्था को उपलब्ध कराया।

इस अवसर पर मजदूर नेता रमेश सिंह, अनिरुध्द सिंह, एसीएसटी के क्षेत्रीय अध्यक्ष केदार राम, आरएलएम स्कूल के निदेशक अजय मिश्रा, लायंस क्लब पांडेश्वर के प्रसिडेंट सुमन झा के अलावा रतन केशरी, के मालाकार समेत भारी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।

Last updated: दिसम्बर 25th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent