Site icon Monday Morning News Network

समाधान प्रतियोगिता के बाद बच्चे हुए पुरस्कृत

समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला दिनांक 23 दिसंबर 2018 दिन रविवार झरिया चिल्ड्रंस पार्क बच्चों के बीच साप्ताहिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें में झरिया में पढ़ रहे शाखा के सभी बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरूआत राष्ट्र के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर हुआ । प्रतियोगिता में कक्षा प्रथम से कक्षा दसवीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। साथ में कंप्यूटर ड्रॉइंग की परीक्षा भी हुई प्रतियोगिता के दरमियान बच्चों से मौखिक रूप से प्रश्न भी पूछे गए मौखिक रूप से पूछे गए। प्रश्नों के उत्तर देने वाले बच्चों को तुरंत पुरस्कृत किया गया और उनका हौसला अफजाई किया गया । पिछले सप्ताह प्रथम द्वितीय और तृतीय आए सभी कक्षा के बच्चों को मुख्य अतिथि डीसीए अध्यक्ष श्रीमान मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजय झा डी॰सी॰ए॰ कोषाध्यक्ष श्रीमान ललित जगनानी समाजसेवी श्रीमान दीवेन तिवारी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा ठंड के मौसम को मद्देनजर रखते हुए सभी वॉलिंटियर्स को ओनिक्स लेसर क्लिनिक के सौजन्य से स्वेटर का वितरण किया गया। डी॰सी॰ए॰ अध्यक्ष श्रीमान मनोज कुमार ने समाधान के कार्यों की ढेर सारी सराहना की ओर कहा कि आप लोगों के समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जो आपने अलग जगाया है। वह सराहनीय है ।मौके पर समाधान के संस्थापक श्रीमान चंदन सिंह समेत 40 स्वयंसेवक रविंद्र अविनाश बिट्टू सौरभ संतोष सदानंद अशोक अनिकेत अमित विश्वनाथ सिद्धार्थ राकेश दयानंद अभिनव शहनवाज जूही स्नेहा प्रगति सलोनी आबदा आदि मौजूद थे।

Last updated: दिसम्बर 23rd, 2018 by Pappu Ahmad