Site icon Monday Morning News Network

प्रेस क्लब चुनाव के लिये प्रपत्रों की बिक्री समाप्त, अंतिम दिन कई लोगों ने खरीदा प्रपत्र

प्रेस क्लब हजारीबाग 2022 चुनाव को लेकर दो दिनों में अलग-अलग पदों के लिए कुल 29 नामांकन पत्र बिके। चुनावी मैदान में काफी अधिक उम्मीदवारों के नामांकन पत्र लेने से चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है। जैन धर्मशाला बड़ा बाजार परिसर में बुधवार को नामांकन पत्र लेने के लिए पत्रकारों का जमावाड़ा लगा रहा। सभी उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र खरीदने के लिए पहुंच रहे थे। अध्यक्ष एक पद के लिए चार उम्मीदवार पत्रकार उमेश प्रताप, भोलानाथ सिंह, गालिब सिद्दिकी और सहदेव प्रसाद लोहानी ने नामांकन पत्र खरीदा। सचिव एक पद के लिए तीन उम्मीदवार मिथलेश मिश्रा, सुबोध मिश्रा और अमरकांत ने नामांकन पत्र खरीदा। उपाध्यक्ष दो पद के लिए पांच उम्मीदवार उमेश राणा, अभिषेक कुमार, अभय कुमार सिंह, दीपक कुमार, अशोक नाग, संयुक्त सचिव दो पद के लिए छह उम्मीदवार देवनारायण प्रसाद, महेश कुमार मेहता, अविनाश कुमार अंजन, फलक शमीम, नवीन कुमार सिन्हा, अरविंद कुमार है. कोषाध्यक्ष एक पद के लिए अमरनाथ पाठक एक मात्र उम्मीदवार हैं। जिन्होंने प्रपत्र खरीदा। कार्यकारिणी सदस्य पांच पद के लिए दस उम्मीदवार बबलू कुमार, अनवर फिदवी, निरंजन कुमार, प्रमोद खंडेलवाल, प्रमोद कुमार उपाध्याय, मो शमीम अहमद, रितेश ठाकुर, संदीप कुमार सिन्हा, रोहित रंजन कुणाल, अमूलचंद पांडेय ने नामांकन पत्र खरीदा.
प्रेस क्लब, हजारीबाग चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य 14 से 16 जुलाई 2022 शाम चार बजे तक होगा। 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। इसके बाद नाम वापसी चार बजे तक होगा. 23 जुलाई को गुप्त मतदान से पदाधिकारियों का चुनाव किया जायेगा। चुनावी कार्य को पत्रकार दिलीप वर्मा, कुणाल भारद्वाज, अनवर फिदवी, महावीर चौरसिया और मिथुन कुमार महतो संपन्न कराया।

Last updated: जुलाई 13th, 2022 by Aksar Ansari