Site icon Monday Morning News Network

बराकर, भू-माफियाओं का सेल ऑफर 20/25 का सरकारी प्लॉट मात्र एक लाख रुपए:

बराकर: भाजपा नेता जिशान कुरैशी ने बताया कि पश्चिम बंगाल आसनसोल कुल्टी विधानसभा इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, इस मामले में आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 67 के हाज़ी नबी नगर और सदाबहार मैदान से ठीक सटा हुआ दामोदर नदी के किनारे का इलाका जो सरकारी जमीन है वह जमीन इन दिनों इलाके के रहने जमीन माफियाओं के कब्जे में है, जो जमीन माफिया इन सरकारी जमीनों को 20/25 का छोटा -छोटा प्लॉट बनाकर जाली कागजातों की मदद से लोगों को बेवकूफ बनाकर मात्र एक लाख रुपए की कीमत पर धड़ल्ले से बेच रहे हैं, जमीन खरीद चुके लोगों की अगर माने तो उनको वह जमीन इलाके के किसी दबंग मल्लू ने बेचा है, यह कहकर की वह जमीन उनका का जमीन का कागजात भी उनके पास है। उन्होंने जब जमीन खरीदी तो जमीन के बदले मल्लू को ही 20/25 के प्लॉट के बाद एक लाख रुपए दिए, उन्होंने कहा इलाके में अबतक 35 से भी ज्यादा प्लॉट बिक चुके हैं, ऐसे में यह सवाल उठता है कि दामोदर नदी के ठीक किनारे पर स्थित उक्त जमीन आखिरकार मल्लू का हो कैसे सकता है, जबकि उक्त जमीनों पर अक्सर डिवीसी, बिसीसीएल और ईसीएल व राज्य सरकार अपनी-अपनी दावें ठोकती है।

सरकारी जमीनों की अवैध रूप से प्लॉटिंग कर खरीद बिक्री मामले में बराकर पुलिस फांड़ी ने पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर लगभग पाँच बार छापेमारी की ओर मौके से कुदाल, गोइंता, जमीन मापने वाला फीता सहित कई जरूरी सामान जब्त कर थाने ले आई है, वहीं आसनसोल नगर निगम से भी निगम के इंजिनियर संतोष कुमार शिकयत के आधार पर दो बार मौके पर पहुँच कार्यवाही कर चुके हैं, पुलिस और निगम के इंजिनियर द्वारा कार्यवाही के बाद दो चार दिनों के लिये काम बंद तो हो जाता है जिसके बाद फिर से काम शुरू हो जाता है वहीं इस मामले में इलाके की तृणमूल पार्षद टुम्पा चौधरी की अगर माने तो उनको इलाके में चल रही सरकारी जमीन की अवैध रूप से खरीद बिक्री के मामले में कुछ नहीं मालूम टुम्पा के इस बयान से इलाके के लोगों में रोश का माहौल है लोगों का यह आरोप है कि यह कैसी इलाके की जनप्रतिनिधि है, कैसी पार्षद है जिनको अपने वार्ड में चल रही अवैध रूप से सरकारी जमीन की खरीद बिक्री के बारे में मालूम नही, जबकि पुलिस और आसनसोल नगर निगम को इलाके में चल रही सरकारी जमीन की अवैध रूप से की जा रही खरीद बिक्री के इस गोरख धंधे के बारे में पूरी जानकारी है, पुलिस ने पाँच तो निगम के इंजिनियर ने दो पर कार्यवाही कर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा दी है तो ऐसे में इलाके की पार्षद को इस मामले में भनक तक क्यों नहीं लगी जबकि उनको इलाके के छोटे बड़े तमाम मामलों में उपस्थित देखा जाता है।

वही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा पश्चिम बर्द्धमान जिला नेता जिशान कुरेशी ने कहा है कि कही न कही तृणमूल के कोई बड़े नेता का जरूर हाथ है तभी इतने बड़े पैमाने में सरकारी जमीन को जमीन माफिया बेच रही है और वॉर्ड पार्षद की भी मिली भगत हैं जो वॉर्ड पार्षद छोटे छोटे कार्य को सोशल मीडिया पर पोस्ट करती उनको ये भी पता होगा की उनके वॉर्ड में जमीन माफिया जमीन बेच रहे है आखिर पार्षद भी है तो तृणमूल कॉंग्रेस की है। जो जमीन, बालू कोयला समेत शिक्षा चोरी में पूरे देश में नंबर एक पर है। अगर जमीन माफिया द्वारा नगर निगम वा बराकर पुलिस ऊंची कदम नहीं उठाती है तो में इसका शिकायत पुलिस कमिश्नर वा जिलाधीश अधकारी से करूंगा।

Last updated: अगस्त 28th, 2023 by News-Desk Asansol