Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर ब्लॉक तृणमूल द्वारा बाद्यकर परिवारों को दिया गया राशन

सालानपुर बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश पर सोमवार को सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ता रामपद पाठक और महीरंजन मंडल के सहयोग सेसालानपुर ब्लॉक क्षेत्र के 60 ढोलक एवं बाजा बजाने वाले (बाध्यकर) परिवारों एवं रामचंद्रपुर गाँव में 30 गरीब परिवार तथा कल्याणग्राम के 1,2,3 में 40 गरीब परिवार को25-25 किलो चावल दिया गया।

मौके पर उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा कि जो लोग शादी, विवाह में ढोलक और बाजा बांजाते है वो सब परिवार लकड़ाउन के कारण घर में बेरोजगार बैठे है। उनकी समस्या और कठिनाईयों को देखते हुए विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश पर रामपद पाठक और महीरंजन मंडल की मदद से सालानपुर ब्लॉक में 60 परिवारों में 25-25 किलो चावल दिया गया, इसके अलावा अल्लाडी पंचायत अंतर्गत रामचंद्रपुर गाँव स्थित मदर टेरेसा अस्पताल में काम कर रहे 30 परिवारों को भी चावल दिया गया, उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत अंतर्गत कल्याणग्राम-1,2,3 में 90 लोगों को 25 किलो चावल और 40 गरीब और असहाय परिवारों के बीच चावल वितरित किया गया, माननीय विधायक ने आदेश दिया है कि कोई भी भूखा नहीं रहना चाहिए।

मौके परसालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिवभोला सिंह, पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सलानपुर पंचायत समिति उपसभापति विद्युत मिश्रा, आशुतोष तिवारी, बीर सिंह,समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: जुलाई 6th, 2020 by Guljar Khan