Site icon Monday Morning News Network

तालाब में नहाने गए युवक की डूब कर मौत , 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को निकाला

जलाशय से निकला मृतक का शव

रूपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स नगरी के लेक मार्केट स्थित नगरी के सबसे बड़े जलाशय से सोमवार शाम 5 बजे एक 24 वर्षीय युवक का शव स्थानीय लोगों तथा पुलिस की मदद से बाहर निकाल लिया गया। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने शव को आसनसोल सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि आछ्ड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के जोड़बाड़ी निवासी मंटू महतो का 24 वर्षीय पुत्र मनोदीप महतो रुपनारायणपुर हिंदुस्तान केबल्स नगरी के लेक मार्केट स्थित सबसे बड़े जलाशय में अपने दोस्तों के साथ नहाने गया था।

जिस जगह पर वह स्नान कर रहा था वहाँ प्रत्येक रविवार को बांस के बेड़े के बीच तैराकी का प्रशिक्षण कुछ पेशेवर लोगों द्वारा दिया जाता है। उसी स्थान पर बांस के बेड़े पर चढ़कर वह स्नान कर रहा था। इसी क्रम में किसी तरह वह जलाशय में जा गिरा। तैराकी नहीं जानने के कारण वह जल में डूब गया।

तलाशी अभियान के समय लोगों की भीड़

घटना की सूचना उसके साथ स्नान कर रहे हैं दोस्तों ने अन्य लोगों को दी। बाद में दर्जन भर मछुआरे एवं स्थानीय लोगों ने जाल लेकर मनोदीप की तलाश शुरू की। पुलिस असम द्वारा बुलाए गए स्पीड बोट से भी मनोज जी की तलाश की गई लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

4 घंटे बाद पुलिस प्रशासन ने गोताखोर को मौके पर बुलाया और गोताखोर ने कुछ देर बाद ही डैम से शव को बरामद कर लिया। शव को देख कर मनोज के पिता मंटू महतो तथा उनके परिजन फूट-फूट कर रोने लगे।

मनोज के मित्र जय गुरु गोस्वामी ने बताया कि वह एक अच्छा क्रिकेट प्लेयर था। कोलकाता, दुर्गापुर,आसनसोल, जैसे बड़े शहरों में क्रिकेट खेलने के लिए उसे बुलाया जाता था। मौके पर बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मनोदीप के शव को देखने के लिए पहुँचे थे।

मौत की कोई और वजह है कि नहीं इस बिन्दु पर भी पुलिस जाँच कर रही है। उसके मित्रों से भी पुलिस ने पूछताछ की । विदित हो कि पिछले साल भी एक दिन इसी तारीख को एक 35 वर्ष युवक की मौत डूबने से हो गई थी।

Last updated: जून 17th, 2019 by Om Sharma