Site icon Monday Morning News Network

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में सालानपुर तृणमूल महासचिव का कटा चालान

सालानपुर। राज्य सरकार की निर्देश पर कोरोना महामारी के मद्देनजर शनिवार लॉकडाउन के दूसरे दिन सालानपुर थाना क्षेत्र में आवश्यक सेवा छोड़कर सम्पूर्ण लॉकडाउन रही, इस दौरान सालानपुर थाना,रूपनारायणपुर फांड़ी तथा कल्याणेश्वरी फांड़ी द्वारा सड़क पर अनावश्यक रूप से घूम रहे 100 से भी अधिक लोगों को धारा 188 उल्लंघन मामले में हिरासत में लिया गया, हालांकि इस दौरान अधिवक्ता की मौजूदगी में 200 रुपए की कंपाउंड फाइन जमा कर सभी को तत्काल मौके पर ही रिहा कर दिया गया।

शनिवार को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह का भी पुलिस अधिकारियों ने चालान काट दिया, जो पूरे दिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। मामले को लेकर बताया जाता है कि पुलिस द्वारा लॉकडाउन की सक्रियता के लिए रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम तथा पुलिस बल की अगुवाई में देशबंधु पार्क पानी टंकी स्थित संघनन जाँच अभियान चलाया जा रहा था। जहाँ पहले से पुलिस द्वारा उल्लंघन करने वालों का चालान काटा जा रहा था, इसी क्रम में सालानपुर ब्लॉक तृणमूल महासचिव भोला सिंह अपने कार पर सवार होकर चित्तरंजन की ओर जा रहे थे।

पुलिस द्वारा उनकी वाहन को भी जाँच के लिए रोकी गयी और उनसे लॉकडाउन में घर से बाहर निकलने की वजह पूछी गई, पुलिस को इस दौरान संतोषजनक उत्तर देने में विफल रहे और उन्होंने जुर्माना भरना ही उचित समझा। सूचना मिलते ही मीडियाकर्मियों ने मौके पर उपस्थित भोला सिंह मामले तथा लॉकडाउन में बाहर निकलने की वजह पूछा तो उन्होंने कहा में विशेष कार्य से बाहर निकला था, ठीक है मुझसे भूल हुई है मैंने जुर्माना भर दिया है।

इस संदर्भ में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय से पूछने पर उन्होंने कहा नेता हो या अभिनेता कानून सबके लिए बराबर है, पुलिस किसी को सिर्फ इस लिए ना छोड़ दे कि वो तृणमूल का नेता है। यह निर्देश राज्य की मुख्यमंत्री माननीय ममता बनर्जी ने राज्य की जनता के हित में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नियम तोड़ने वालों पर और भी सख्ती से कार्यवाही करें।

Last updated: जुलाई 25th, 2020 by Guljar Khan