Site icon Monday Morning News Network

हाथरस घटना के विरोध में सालानपुर तृणमूल कॉंग्रेस ने मोदी, योगी का पुतला फूंका

सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में रविवार की संध्या यूपी हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या की घटना के विरोध में रूपनारायणपुर तृणमूल कॉंग्रेस कार्यालय से डाबारमोड़ तक विरोध रैली निकाल कर प्रदर्शन किया साथ ही डाबरमोड़ बस स्टैंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी का पुतला दहन कर जमकर भाजपा के विरुद्ध नारेबाज़ी किया गया।

इस दौरान तृणमूल कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथरस में दलित युवती पर हुए अत्याचारों के खिलाफ पीड़िता परिवार को इंसाफ देने की मांग की ओर घटना के पूरे प्रकरण में राज्य सरकार की दलित विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकाल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को घटना का जिम्मेवार ठहराया गया।

सालानपुर तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक महासचिव भोला सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अपने वोट बैंक को बचाने के लिए दलित विरोधी कार्य कर रही है। यूपी में जब से भाजपा की सरकार आई है, दलितों पर अत्याचार शुरू हो गया है। राज्य की सरकार कुकर्मियों को संरक्षण देने के लिए सबूत मिटाने का कार्य कर रही है। जिसका सीधा उदाहरण कुलदीप सिंह सेंगर और आज हाथरस की घटना में देख सकते है। किसी को बचाने के लिए रातों रात पीड़िता के शव का दाह-संस्कार ज़बरन करवा दिया गया। इसका जवाब योगी जी के पास नहीं है। क्या यही राम राज्य है? जहाँ एक दलित युवती को सामुहिक बलात्कार कर बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। और राज्य सरकार सहित सभी प्रशासनिक अमला दस्ता सबूतों को मिटाने में लग जाते है, जनता को ऐसी सरकार नहीं चाहिए। पीड़िता के दादा जी पश्चिम बंगाल आसनसोल बर्नपुर इस्को में कार्य करते हुए 25 वर्ष पहले सेवनिर्वित्त हुए थे। इसलिए हमारी संवेदना और लगँवा दोनों ही पीड़ित परिवार से जुड़ी हुई है। इसी के विरोध में आज हमलोगों ने मोदी और योगी का पुतला दहन कर उन्हें बताया है कि उनकी वोट बैंक की राजनीति के हम सभी लोग विरोध करते है।

मौके पर सालानपुर पंचायत समिति उपाध्यक्ष बिधुत मिश्रा, जीतपुर उत्तर-रामपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी, आशुतोष तिवारी , तृणमूल छात्र परिषद अध्यक्ष मिथुन मंडल, कल्याणी रक्षित, जनार्दन सिंह, बबलू घासी, अरूप रक्षित समेत भारी संख्या में तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2020 by Guljar Khan