Site icon Monday Morning News Network

बामफ्रंट को जनता ने उखाड़ फेंका – मो.अरमान

विशाल पथ सभा का आयोजन

सालानपुर -सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से आगामी 21 जुलाई को कोलकाता स्थित धर्मतल्ला में शहीद दिवस को सफल बनाने को लेकर सोमवार को रूपनारायनपुर स्थित डाबर मोड़ में एक विशाल पथ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोo आरमान ने कहा कि माकपा के दमनकारी शासनकाल में पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर वर्ष 1993 में एक आन्दोलन के दौरान अंधाधुन गोलियाँ चलाई गयी थी। जिसमें अनेक कर्मी शाहिद हो गये थे.

विकासशील तृणमूल सरकार का गठन

बामफ्रंट के दमनकारी नीतिको को देखते हुए जनता ने इस सरकार को उखाड़ फेंका और बंगाल में एक नई सवेरा के साथ विकासशील तृणमूल सरकार का गठन किया। किन्तु आज भी उन शहीदो के स्मरण में ममता बनर्जी 21 जुलाई को प्रतिवर्ष धर्मतल्ला में शहीद दिवस का पालन करती है। आगामी21 जुलाई को लाखों तृणमूल कर्मी भाग लेंगे। मौके पर सलानपुर पंचायत समिति अध्यक्ष स्यामल मजूमदार, आकाश मुखर्जी, युवा तृणमूल नेता भोला सिंह, सालानपुर ब्लॉक किसान खेत मजदूर अध्यक्ष जनार्दन मण्डल, महिला तृणमूल सभा नेत्री जमुना समाद्दार, फाल्गुनी कर्मकार, सुलेखा दास, गौरांग तिवारी, रानु राय, जीतपुर पंचायत उप-प्रधान तापस चौधरी, हरेराम तिवारी, जनार्दन सिंह, असीम घोष समेत अन्य मौजूद थे। वक्ताओं ने राज्य सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए पिछले माकपा के शासनकाल पर जमकर हमला बोला। साथ ही इस दौरान सभी से 21 तारीख के शहीद दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया।

Last updated: जुलाई 16th, 2018 by kajal Mitra