Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कांग्रेस की ओर से पेट्रोल, डीजल व गैस के मूल्य में वृद्धि को लेकर धरना प्रदर्शन

धरना प्रदर्शन करते तृणमूल नेता

सलानपुर -देश में पेट्रोल व डीजल की लगातार हो रही मूल्य वृद्धि को लेकर आम जनता में आक्रोश है। ऐसे में विरोधी दलों द्वारा केंद्र सरकार पर मूल्य वृद्धि को लेकर जमकर निशाना साधा जा रहा है। सोमवार को सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से पेट्रोल, डीजल व गैस के मूल्य में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर सलानपुर थाना स्थित देंदुआ मोड़ के समीप शाम 5 बजे से 7 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष मोo अरमान ने कहा कि पेट्रोल व डीजल में लगातार बढ़ोत्तरी को लेकर आम लोगों पर इसका क्या असर पड़ रहा है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीति के कारण आम लोग आज सड़क पर आ गए है। लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। उसके विरोध में हमलोग आज प्रतिवाद पर उतरे है। भाजपा दिन-प्रतिदिन अपना जनाधार खोती जा रही है। हमलोगों का यह आंदोलन लगातार चलता रहेगा। दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ तृणमूल काग्रेस सड़क पर उतर आए है। इस मौके पर अपर्णा राय ने केंद्रीय सरकार को निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार में जिस तरह से डीजल, पेट्रोल तथा सिलेंडर के दाम बढ़ते जा रहे हैं, उससे आम लोगों के घर का चूल्हा जलना मुश्किल होने लगा है, सड़क पर वाहनों का चलना दूभर हो रहा है, डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की मंहगाई के कारण प्रतिदिन सामानों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आम जनता के ऊपर मंहगाई कि मार पड़ रही है. लोगों के पॉकेट पर इसका अतिरिक्त भार पड़ रहा है. केंद्र की गलत नीति के कारण डीजल, पेट्रोल तथा गैस के दाम में इजाफा हो रहा है. इस मौके पर संगठन के नेता बूड़ा खान ने कहा कि जनता मंहगाई से तंग है। देश के प्रधानमंत्री विदेश घूम रहे है। उनकों व उनके दल भाजपा को जनता की परेशानी से कोई मतलब नहीं है। मंच से केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर सवाल उठाये गये एवं जिस प्रकार इंधन की कीमतों में वृद्धि की जा रही है, इससे आम लोगों के सिर पर हाथ धर लिया है। 2014 में गेस का कीमत 400 था लेकिन अब उसकी कीमत 800 हो गया। बिजेपी का उल्टी गिनती शुरू हो गया,मोदी ने कहा था कि सबके अकाउंट में 15 लाख भेजेंगे लेकिन अभी भी किसी का अकाउंट में कोई भी पैसा नहीं आया। इस संबंध में छात्र युवा नेता संजय सुकुल ने कहा भाजपा के शासन में पेट्रोल का दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. डीजल की कीमत भी बढ़ रही है. इस कारण खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ रही हैं. आलू, प्याज के दाम बढ़ गये हैं. मंहगाई बढ़ने से निम्न वर्ग के लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दिहाड़ी मजदूरों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार पूंजीपतियों को लाभान्वित करने में लगी है. लोगों का कहना है कि इस तरह दिन-प्रतिदिन अगर दाम बढ़ता रहा तो गरीब वर्ग के लोगों को काफी संकट से जूझना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम के मूल्य में वृद्धि को लेकर राज्य में विभिन्न जगहों पर तृणमूल प्रतिवाद सभा कर रही है. इस मौके पर सलानपुर ब्लॉक महिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा जमुना समाद्दार, अपर्णा राय,रानू राय, सुलेखा दास, बूढ़ा खान, भोला सिंह, जेपी सिंह, तापस चौधरी, उज्ज्वल मण्डल, स्वरूप तिवारी, सुजीत दस्तीदार, संजय शुकुल, मन्नू सिद्दीकी सहित तृणमूल युवा कांग्रेस के कर्मी व जिला नेतृत्व उपस्थित थे।

Last updated: जून 4th, 2018 by kajal Mitra