Site icon Monday Morning News Network

शांतिपूर्ण तरीके से तृणमूल ने भरा नामांकन

नामांकन पत्र जमा करते तृणमूल नेता

नामांकन पत्र जमा करते तृणमूल नेता

78 ग्राम संसद ,19 समिति पद के लिए तृणमूल ने भरा पर्चा

सलानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायत के लिए गुरुवार को तृणमूल की ओर से पंचायत सदस्य हेतु 78 जबकी पंचायत समिति पद के लिए 19 प्रार्थियों द्वारा पर्चा भरा गया| मौके पर सलानपुर थाना प्रभारी पी के गांगुली, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी तापस कुमार मंडल के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तथा रैफ के जवान उपस्थित रहे| नामांकन प्रक्रिया के नेतृत्व कर रहे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शांति पूर्ण माहॉल में नामांकन किया गया है| इस दौरान क्षेत्र में धरा 144 लागु होने के कारण भारी संख्या में पहुँचें तृणमूल समर्थकों को पुलिस द्वारा बैरिकेट के बाहर ही रोक दिया गया, साथ ही नामांकन को पहुँचे प्रार्थी के साथ ब्लॉक कार्यालय में 2 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी|

भ्रम फैला रहे हैं विपक्षी

ब्लॉक कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मी

सलानपुर क्षेत्र के तृणमूल नेता भोला सिंह ने बताया कि प्रशासन के निर्देशानुसार ही नामांकन किया जा रहा है| किन्तु कुछ असामाजिक तत्व भ्रम फ़ैलाने का कार्य कर रही है| तृणमूल को जीतने के लिए बल नहीं, किये गए विकास कार्य ही काफी होंगे | मौके पर श्यामल मजुमदार, मो० अरमान, जे पी सिंह, दिनेश लाल श्रीवास्तव समेत अन्य उपस्थित थे|

Last updated: अप्रैल 6th, 2018 by Guljar Khan