Site icon Monday Morning News Network

तृणमूल कॉंग्रेस ने गाँव के 107 परिवारों को दिया खाद्य , उसी गाँव के दो बच्चों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया दान

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत फुलबरिया बोलकुंडा ग्राम पंचायत में शुक्रवार को बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के निर्देश पर सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस ने पर्वतपुर गाँव में 150 गरीबों और साधुना गाँव में 107  गरीब और असहाय परिवारों को राशन वितरित किया। क्षेत्र के लोगों ने इस पहल की सराहना की।

इसके अलावा पर्वतपुर के दो छोटे बच्चे प्रदीप मुखर्जी (16)और सौविक मुखर्जी (6)ने विधायक विधान उपाध्याय को मुख्य मंत्री राहत कोष के लिए अपनी पॉकेट मनी से बचाई हुई राशि 1010 रुपये का दान दिया।

इस संदर्भ में दोनों बच्चों ने कहा कि हमारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों की सहयोग से कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता कीअपील की थी, इस लिए हमने अपनी पॉकेट खर्च से बचाई गई राशि का दान सीएम राहत कोष में अपने प्रिय विधायक विधान उपाध्याय के हाथों में दिया हूँ।

इस संदर्भ में बाराबनी विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के कारण,फुलबेरिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत पर्वतपुर गाँव में 150 और साधुना गाँव में 107 गरीबअसहाय परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध किया गया है। मेरे लिए आज बहुत ही गर्व के दिन है,पर्वतपुरगाँव के दो छोटे बच्चों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1010 रुपये का दान दिया।

इस अवसर पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष मो० अरमान, जिला परिषद् सदस्य कैलाशपति मंडल, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी,सह-सभापति विद्दुत मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे।

Last updated: अप्रैल 24th, 2020 by Guljar Khan