Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा को लेकर पुलिस ने आयोजित की शांति समिति की बैठक

बैठक में उपस्थित पुलिस अधिकारी

सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत 11 पंचायतो में आयोजित दुर्गापूजा के मद्देनज़र सालानपुर थाना प्रांगण में क्षेत्र के सभी दुर्गापूजा कमिटी समेत प्रधान, उप-प्रधान, नेता, समाजसेवी, तथा पुलिस कि मौजूदगी में पूजा के दौरान शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने को बैठक आयोजित की गयी । बैठक में मुख्य रूप से एडीसीपी (वेस्ट) अनामित्रा दास, एसीपी सुबीर कुमार चौधरी तथा सालानपुर थाना प्रभारी पवित्रो गांगुली ने संयुक्त रूप से पूजा कमिटी सद्स्यो को कई दिशा निर्देश दिए, जिसमें डीजे, और प्लास्टिक उपयोग पर पूर्ण रूप से पाबन्दी रहेगी ।

साथ ही कमिटी को पंडाल क्षेत्र में वोलेंटियर की तैनाती सुनिश्चित करनी होगी । आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सम्बन्धी साधन की उपलब्धता भी अनिवार्य होगी । एसीपी ने कहा भीड़-भाड़ वाली इलाकों में कमिटी को सीसीटीभी कैमरा भी लगवानी होगी, उन्होंने कहा पूजा के दौरान शराब पर पूर्ण रूप से पाबन्दी होगी तथा अराजकतत्वों से निपटने के लिए जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती रहेगी, उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि तथा समाजसेवियों को भी अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की, साथ ही विकट स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचना देने की बात कही ।

बैठक में सर्वसम्मति से 19 से 21 अक्तूबर तक दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर सहमती बनी, मौके पर जिला परिषद सद्स्य मोo अरमान,कल्याणेश्वरी ओपी प्रभारी पलाश मंडल, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, एसआई गौतम नंदी, समाजसेवी भोला सिंह, दिनेशलाल श्रीवास्तव, समेत सभी पूजा कमिटी के सद्स्य उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 8th, 2018 by Guljar Khan