Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर पुलिस की अनोखी पहल, साईकिल पर सवार होकर ”सेफ ड्राइव सेव लाईफ” का आह्वान

सालानपुर । पश्चिम बंगाल सरकार की राज्यव्यापी ”सेफ ड्राइव सेव लाईफ” जागरूकता से यदि  सड़क दुर्घटना में कमी आई है तो इसमें  राज्य की पुलिस ने इस अभियान में कर्णधार की भूमिका निभा रही है ।

बुधवार को सालानपुर थाना की अगुवाई में ”सेफ ड्राइव सेव लाईफ” कार्यक्रम को अनोखे अंदाज में मानते हुए पुलिस ने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया, देन्दुआ मोड़ से शुरू इस अभियान में सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास तथा रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम संयुक्त रूप से साईकिल पर सवार होकर देन्दुआ मोड़ से जिम्हारी, डाबरमोड़, रूपनारायणपुर से सालानपुर थाना प्रांगण तक रैली निकाली गई।

”सेफ ड्राइव सेव लाईफ” जागरूकता अभियान में थाना तथा फांड़ी के अन्य पुलिस अधिकारियोंं के साथ सिविक पुलिस में साईकिल रैली में भाग लिया । रैली के पीछे चल रहे वाहन पर ट्रैफिक नियन और सत्तर्कता की जानकारी दी जा रही थी, क्षेत्र के तीन पुलिस अधिकारियों को साईकिल पर सवार देख भारी संख्या में लोग अभियान की सराहना कर आश्चर्यचकित रूप से अभियान को देख रहे थे ।

मौके पर उपस्थित सालानपुर थाना प्रभारी ने कहा ”सेफ ड्राइव सेव लाईफ” कार्यक्रम द्वारा हजारों जीवन को बचाने में सफलता मिली है, जिसमें आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की अग्रिम भूमिका रही है, उन्होंने साईकिल रैली कर ”सेफ ड्राइव सेव लाईफ” कार्यक्रम को लेकर कहा कि जागरूकता अभियान को जन जन तक पहुँचा कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक बनाना, सड़क दुर्घटना को कम करने के लिए पुलिस की सत्तर्कता के साथ आम जनता को पहल करनी होगी ।

मौके पर सालानपुर थाना एसआई राजीव भट्टाचार्य, एएसआई मिथुन चटर्जी, एएसआई उज्जल दास समेत भरी संख्या में पुलिस कर्मी तथा सिविक पुलिस मौजूद रहे ।

Last updated: जुलाई 8th, 2020 by Guljar Khan