Site icon Monday Morning News Network

अवैध बालू लदे पाँच ट्रक जब्त, ढाई लाख जुर्माना 

अवैध बालू एवं कोयला कारोबार पर मंडे मॉर्निंग द्वारा लगातार खबर प्रकाशित होने का कुछ असर अब देखने को मिल रहा है । सालानपुर थाना क्षेत्र के रूपनारायणपुर स्थित डाबरमोड़ में शुक्रवार को अवैध बालू लदे 5 ओवर लोड ट्रकों को जब्त किया। बालू माफियाओं द्वारा ओवरलोड ट्रक पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से सालानपुर थानाध्यक्ष पवित्र कुमार गांगुली ने रूपनारायणपुर मोड़ के समीप अभियान चलाकर पाँच ओवरलोड बालू लदे ट्रक को जब्त कर बीएलआरओ विभाग को सौंप दिया। विभाग ने ट्रकों पर ढाई लाख रुपया जुर्माना लगाया है। अवैध बालू लदे ट्रक को पकड़े जाने से माफियाओं में हड़कंप है।

बताते चलें कि चित्तरंजन नगरी में झारखंड बॉर्डर एरिया अजय नदी किनारे दिन दहाड़े रोजाना सैकड़ों की तादाद में बड़े-बड़े वाहनों में चित्तरंजन फतेह्पुर नदी घाट से भागलपुर में बालू की सप्लाई की जा रही है। इनमें से अधिकतर वाहन ओवरलोडिंग और अवैध खनन रूप से बालू भरकर ले जाते हैं। इसके साथ ही सरकार के राजस्व को भी क्षति हो रही है। मंडे मॉर्निंग लगातार अवैध बालू कारोबार एवं राजस्व क्षति की खबरें प्रकाशित करता रहा है इसी बीच दुर्गापुर दौरे पर आई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पुलिस आयुक्त को कड़ी फटकार लगाते हुये सभी अवैध बालू एवं कोयला कारोबारों को बंद करने का सख्त निर्देश दिया था। अवैध बालू की धड़-पकड़ तो दिखी लेकिन अवैध कोयले के खिलाफ अभी तक कोई भी कार्यवाही जमीनी स्तर दिखाई नहीं दे रही है। अब देखना है कि मुख्य मंत्री अपने निर्देश को कोयलाञ्चल में लागू करवा पाती या नहीं।

Last updated: दिसम्बर 7th, 2018 by kajal Mitra