सालानपुर थाना अंतर्गत एथोड़ा पंचायत के मेलाकोला स्थित संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल में गुरुवार को सालानपुर थाना द्वारा पूलकार जाँच अभियान चलाया गया, अभियान में मुख्य रूप से कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास,रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम एवं सालानपुर थाना एएसआई मिथुन चटर्जी के नेतृत्व में वाहनों की जाँच की गई।
इस दौरान पुलिस से सभी पूलकार चालकों का एल्कोहल टेस्ट और ड्राईवरी लाईसेंस जाँच किया, पुलिस टीम ने स्कूल में संचालित 6 बस एवं तीन विंगर वाहन का भी जाँच किया, जहाँ पुलिस को एक विंगर में लूकिंग ग्लास और टायर की खामी नज़र आई साथ ही वाहन चालकों के पास ड्राईवरी लाईसेंस का ज़ेरॉक्स कॉपी रखने के कारण पुलिस ने चालकों को खरी खोटी सुनाई और कहा कि अगली बार से सीधा कार्यवाही किया जायेगा, अधिकारियोंं ने स्कूल प्रबंधन से कहा कि आपकी स्कूल राजमार्ग के बिल्कुल करीब स्थित है, इसी कारण लापरवाही बिल्कुल नहीं चलेगी।
साथ ही पुलिस ने निर्देश दिया की वाहन का फिटनेस की कॉपी सामने शिसे पर चिपकाएँ, दूसरी ओर स्कूल एडमिन सुपरवाइजर पीपी राहुल ने बताया कि स्कूल में संचालित सभी पूलकार स्कूल की है, बहार से कोई भी निजी वाहन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है । साथ स्कूल में संचालित पूलकार को देखभाल के लिए दो वाहन इंचार्ज नियुक्त है, जो हर वक्त वाहनों की निगरानी करते है, स्कूल द्वारा सभी मोटरवाहन अधिनियम के तहत ही वाहनों का सञ्चालन किया जाता है । फिर भी पुलिस द्वारा निर्देशित सभी नियमों को मानकर ही पूलकार का परिचालन किया जायेगा।