Site icon Monday Morning News Network

जिला एमवीआई के नेतृत्व में सालानपुर पुलिस चलाया पूलकार जाँच अभियान

जिला परिवहन विभाग के तत्वाधान सालानपुर पुलिस ने साझा पूलकार जाँच अभियान चलाया उक्त अभियान में सालानपुर ब्लॉक के 11 पंचायत एवं चित्तरंजन रेल नगरी के लगभग 50 से अधिक पूलकारों की परेड कराई गयी, जाँच अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिवहन निरीक्षक (टेक) सुब्रतो दास,बसालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली, चित्तरंजन थाना प्रभारी अतीन्द्र नाथ दत्तो, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास की निर्देश पर क्षेत्र में संचालित सभी पूलकरों को रूपनारायणपुर डीएभी स्कूल ग्राउंड में एकत्रित किया गया था।

जहाँ पहुँचे पूलकार चालकों की लाईसेंस की जाँच के साथ-साथ वाहन की हेड लाइट, हॉर्न, वाइपर, टायर, ब्रेक, सिट क्षमता, लूकिंग ग्लास की जाँच की गयी, हालाँकि जाँच दल ने सर्व प्रथम माध्यमिक परीक्षा में शामिल वाहनों को जाँच कर पहले छोड़ दिया उसके बाद बारी बारी सभी वाहनों की जाँच की गयी, जिला परिवहन निरीक्षक (टेक) सुब्रतो दास ने कहा कुछ वाहनों में छोटी मोटी त्रुटियाँ पाई गयी है, जिसे माध्यमिक एक सप्ताह के अन्दर ठीक करा लेने का निर्देश दिया गया है।

आगामी दिनों में जाँच अभियान चलाकर वाहन चालकों पर सीधा कार्यवाही किया जायेगा, सालानपुर थाना प्रभारी ने कहा कि बच्चों के अभिभावक से लेकर अध्यापक तक वाहन एवं वाहन चालकों की निगरानी करें, जर्जर एवं असुरक्षित वाहनों में बच्चों को स्कूल ना भेजे अन्यथा कोई पूलकर चालक नशे में वाहन चलता हो तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करे, उन्होंने कहा क्षेत्र में निरंतर पूल्कारों पर पुलिस की निगरानी बनी रहेगी, वाहन अधिनियम का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी ।

Last updated: फ़रवरी 22nd, 2020 by Guljar Khan