Site icon Monday Morning News Network

मैथन की वादियों में पर्यावरण को संजो रही है सालानपुर पुलिस

सालानपुर। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत सालानपुर पुलिस ने मैथन की वादियों में पर्यावरण को संजोये रखने के लिए बीड़ा उठाया है, क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पुलिस की पहल पर कल्याणेश्वरी से मैथन जाने वाली सड़क के किनारे स्थित जंगल रोड के किनारे लगभग 3 माह पहले बनाए गए ”पुलिस बगान” 50 फलदार पौधा अब लहलहाने लगी है, बगान की सौंदर्यता को देखते हुए शनिवार को सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली के नेतृत्व में पुनः घेराबंदी कर 50 फलदार पौधा लगाया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान, एसीपी(वेस्ट)संतोब्रतो चंद एवं नजरूल पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रोफेसर सह अभियंता प्रशांत जाना ने सालानपुर पुलिस की पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

मौके पर उपस्थित जिला परिषद् विभागाध्यक्ष मो० अरमान ने कहा मैथन की सौंदर्यता यहाँ की घनघोर पेड़ और पौधा है, यहाँ की सुन्दर पहाड़िया पर्यटकों को अपनी और आकर्षित करती है, आस्था का प्रतीक माँ कल्याणेश्वरी मंदिर में आए दिन श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है, समाज की प्रति अपनी दायित्वों को शिखर तक पहुँचाने में सालानपुर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही है, समय के साथ ट्रांस्फर और बदली होने वाली नौकरी करने के बाद भी पुलिस ने मैथन में खाली स्थानों पर पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अग्रिणी भूमिका निभा रही है ।

मौके पर उपस्थित सालानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस बगान के समीप साज सज्जा को बढ़ाने के लिए के ”स्टैचू ऑफ़ लव” एवं बैठने का स्थान का भी जल्द ही निर्माण किया जाएगा, बगान की अस्थायी घेराबंदी और पौधों की देख-रेख कल्याणेश्वरी पुलिस कर रही है, रूपनारायणपुर पुलिस भी इस पहल में सक्रिय भूमिका निभा रही है । कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास, रूपनारायणपुर फांड़ी प्रभारी सिकंदर आलम, पहाड़गोड़ा पुलिस कैंप प्रभारी एएसआई दीपक मंडल, सलानपुर एएसआई मिथुन चटर्जी, कल्याणेश्वरी फांड़ी एएसआई सौमेंद्रनाथ दे, सामाजिक कार्यकर्ता कंचन लाहा एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहें ।

Last updated: सितम्बर 19th, 2020 by Guljar Khan