Site icon Monday Morning News Network

बाराबनी थाना क्षेत्र से छिनतई कर भाग रहे अपराधियों को सालानपुर पुलिस ने दबोचा

बाराबनी। सोमवार की संध्या बाराबनी थाना क्षेत्र से छिनतई कर भाग रहे अपराधियों को बाराबनी पुलिस ने देर रात सालानपुर पुलिस के सहयोग से सालानपुर थाना क्षेत्र के नकड़ाजोड़िया से दो अपराधियों को धर दबोचा। घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि बाराबनी थाना क्षेत्र से बीते सोमवार दोपहर 2 बजे देव इट भट्टा के प्रबंधक अमित प्रमाणिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से करीब ढाई लाख रुपये निकाल कर दोमहानी बाजार हाटतोला रोड से वापस लौट रहे थे, इस दौरान घात लगाए दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद बाराबनी थाना पुलिस ने इलाके में सघन तलाशी शुरू कर दी। वही घटना के बाद पूरा एडीसीपी महकमा रेष हो गया एंव पुलिस ने अलग-अलग इलाकों एंव सिमा क्षेत्रों में जाँच अभियान शुरू कर दिया साथ ही बाराबनी से सटे सभी इलाको की सीसीटीवी फूटेज की जाँच में की जाने लगी। वहीं पुलिस की सक्रियता से सोमवार देर रात सालानपुर पुलिस के सहयोग से बाराबनी छिनतई घटना में शामिल दो अपराधियों को नकड़ाजोड़िया से गिरफ्तार कर लिया गया। वही बताया जा रहा है इस दौरान बाइक पर सवार दो अन्य अपराधी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अपराधियों का नाम विनोद कुमार एंव कुमार दास बताया जा रहा है जो नकड़ाजोड़िया में भाड़ा के घर मे रह रहे थे। एंव ओडिशा के निवाशी बताया जा रहा है। बाराबनी पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से बाराबनी में हुई छिनतई की रकम समेत अन्य स्थानों से छिनतई की गई रकम की भी बरामदगी की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल सहित करीब पांच लाख रुपए बरामद किए हैं।वही घटना में शामिल दो अन्य फरार अपराधियों को पुलिस खोज में जुटी है। बताया जा रहा है ये सभी अपराधी कुछ समय से नकड़ाजोड़िया इलाके में किराए के मकान में रह रहा थे। वही सूत्रों के अनुसार पता चला है कि चारों बदमाश ने कुछ दिन पहले झारखंड के नाला थाना अंतर्गत एक जगह लूट की, फिर अंडाल थाना क्षेत्र के उखड़ा इलाके में रविवार एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़कर करीब 3 लाख रुपये लूट लिया था,अब पुनः सोमवार को बाराबनी थाना क्षेत्र में छिनतई की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस की तत्परता तथा बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग पुलिस कार्य कि सराहना कर रहे है।

Last updated: दिसम्बर 13th, 2022 by Guljar Khan