Site icon Monday Morning News Network

सालानपुर पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व महिला तृणमूल अध्यक्ष जमुना ने थामा भाजपा का दामन

बाराबानी। किसी ने ठीक ही कहा है राजनीति में कोई किसी का स्थायी मित्र और ना ही स्थायी लिए दुश्मन होता है, इसी फेहरिस्त में 2011 से निरंतर सालानपुर ब्लॉक महिला तृणमूल अध्यक्ष एवं तत्कालीन सालानपुर पंचायत समिति सदस्य जमुना समादार ने तृणमूल कॉंग्रेस से नाता तोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

बुधवार को बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत नुनि मोड़ स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में जमुना समादार एवं तृणमूल कॉंग्रेस महिला कर्मी चुमकी नायक ने पश्चिम बर्द्धमान भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम बर्मन एवं बाराबनी विधानसभा भाजपा प्रार्थी अरिजीत राय समेत जिला के वरिष्ठ पार्टी नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

पंचायत समिति में चलता है विधायक के भाई राज-जमुना

सालानपुर ब्लॉक पूर्व महिला तृणमूल अध्यक्ष एवं तत्कालीन सालानपुर पंचायत समिति सदस्य जमुना समादार ने तृणमूल कॉंग्रेस से नाता तोड़ भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते ही अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सालानपुर तृणमूल और विधायक विधान उपाध्याय के भाई पर बरस पड़ी, उन्होंने कहा कि सालानपुर पंचायत समिति में स्वतंत्र होकर कोई काम करने नहीं दिया जाता है, विधायक के भाई के इशारे पर ही सारा काम होता है। पार्टी में लोकतंत्र नाम का कोई भी चीज नहीं बची है। में पहले विधायक को अच्छा मानती थी, किंतु सबकुछ जानते हुए भी चुप रहने वाले विधायक को अच्छा नहीं कह सकती, तृणमूल पार्टी कुछ लोगों में ही सिमट कर रह गई है, पंचायत समिति सभापति को सिर्फ आदेश का पालन करना पड़ता है। यहाँ केवल विधायक के भाई और कुछ पालतू गुंडों को निर्णय लेने का अधिकार है, वहाँ क्षेत्र के लोगों के भले के लिए कोई नहीं सोचता है, जो सोचता है उन्हें काम करने से रोका जाता है।

तृणमूल की गुंडागर्दी से बाराबनी विधानसभा बहुत संवेदनशील क्षेत्र बन चुका है-अरिजीत

बाराबनी विधानसभा से भाजपा प्रार्थी अरिजीत रॉय ने संवाददाता सम्मेलन कहा कि पश्चिम बर्द्धमान जिला में बाराबनी विधानसभा बहुत संवेदनशील विधानसभा बन चुका है , यहाँ तृणमूल के गुण्डो का राज हैं। मुझे निरंतर चुनाव प्रचार रोका जा रहा है, मुझे और पार्टी कार्यकर्ताओं को डराया जा रहा है, भाजपा के पोस्टर और बैनर फाड़े जा रहे , हमले भी किया जा रहा हैं। निरंतर शिकायत करने के बाद भी कोई निष्कर्स नहीं निकल रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन के रवैये पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्षेत्र की पुलिस ने तृणमूल पार्टी की गुलामी स्वीकार कर ली है, उन्होंने कहा चुनाव नतीजों के बाद सत्ता परिवर्तन होने वाली है, इसीलिए पुलिस निष्पक्ष होकर काम करें। उन्होंने कहा अब तक कुल चार बार शिकायत दर्ज किया जा चुका है। मेरी वाहन और मेरे ऊपर हमला करने वाले आरोपियों पुलिस द्वारा बैलेबल धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिला भाजपा कमिटी के साथ मंथन के बाद मामले को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।

मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष शिवराम बर्मन , जिला सह-अध्यक्ष प्रशांत चक्रवर्ती , संयोजक अतनु चक्रवर्ती, बाराबनी (सालानपुर) मंडल -4 अध्यक्ष गोपाल रॉय , उपाध्यक्ष मनोज बाउरी, युवा मोर्चा सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष उत्पल लायक , जिला सदस्य शुभाशीष भट्टाचार्य, बीजेएमएम राज्य कमिटी नेता मनोज तिवारी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नेता मोबिन खान समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Last updated: मार्च 31st, 2021 by Guljar Khan