Site icon Monday Morning News Network

पानुडिया ग्राम पंचायत में एक साथ 38 निर्माण कार्य का उद्घाटन

सलानपुर: लगभग 80 लाख की लागत से दर्जनों पीसीसी सड़क, नाला, पोल्ट्री फार्म, पुलिया, पेय जल निर्माण कार्य का विधायक विधान उपाध्याय तथा जिला परिषद् सदस्य असित सिंह ने उद्घाटन किया ।

बाराबनी । लोकसभा चुनाव की बिगुल बजने से पूर्व ही बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने अपनी विधानसभा क्षेत्र में योजनाओं का उद्घाटन तथा निर्माण कार्य का उद्घाटन की झड़ी लगा दी है । बुधवार को बाराबनी ब्लॉक अंतर्गत पानुडिया ग्राम पंचायत सभागार से विधायक विधान उपाध्याय तथा जिला परिषद् सदस्य असित सिंह ने लगभग 80 लाख की लागत से बनने वाली 38 योजना निर्माण कार्य का उद्घाटन एक साथ किया जिसमें मुख्यरूप से दर्जनों पीसीसी सड़क, पक्का नाला, पोल्ट्री फार्म, पुलिया, पेय जल आदि शामिल है ।

इस उद्घाटन समारोह में उपस्थित विधायक विधान उपाध्याय ने कहा इन सुदूर गाँव तथा पंचायत की विकास के लिए माकपा ने 34 वर्षों में 34 लाख भी खर्च नहीं किया । किन्तु माँ माटी की सरकार में सिर्फ पानुडिया ग्राम पंचायत के विकास के लिए 1.5 करोड़ दिया गया है । पहले यहाँ की जनता को एक इंद्रा आवास पाने के लिए नेताओं की चौखट पर फरियाद करना पड़ता था । आज बंग्लार आवास योजना तथा गीतांजलि सीधा लाभुकों के निजी अकाउंट में मिल रहा है । सरकार पर भरोसा रखें तृणमूल कॉंग्रेस ही बंगाल में चाहोमुखी विकास कर सकती है ।

राज्य सरकार की ओर से दाह संस्कार के लिए 15 परिवार को दो-दो हजार की नगद सहायता राशि प्रदान किया गया । इस उद्घाटन समारोह में बाराबनी पंचायत समिति सभापति माला बाउरी,सहसभापति सुकुमार साधू, पानुडिया पंचायत प्रधान राजेश हसदा, उप-प्रधान विश्वजीत सिंह, समेत अन्य उपस्थित थे ।

Last updated: मार्च 7th, 2019 by kajal Mitra