Site icon Monday Morning News Network

छात्राओं को थाना प्रभारी ने दिया अपना नंबर , कहा दस मिनट में पहुंचेगी पुलिस

सालानपुर । माता-पिता से बढ़कर बेटियों के लिए कोई और अपना नहीं हो सकता, आप कभी भी घर से बहार जाएँ तो अवश्य ही माता पिता से अनुमति लेकर जाये, तभी आप सुरक्षित है, उक्त बातें शुक्रवार को सालानपुर थाना में स्कूल छात्रों के लिए आयोजित जागरूकता एवं अनुदेश कार्यक्रम में थाना निरीक्षक पवित्र कुमार गांगुली ने कही ।

उन्होंने कहा कि कोई भी बस, दुकानदार, अथवा बाज़ार में आपको स्पर्श करे इसे अन्यथा ना ले, सतर्क होकर तुरंत ही स्थानीय पुलिस से संपर्क करें । किसी भी प्रकार की छेड़खानी होने पर पुलिस को सूचना दे, त्वरित कार्यवाही की जाएगी । साथ ही आस-पास में महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा और छेड़खानी की सूचना दें । हर हाल में आपकी नाम और पहचान को गोपनीय रखी जाएगी ।

उन्होंने कहा कि जिस वाहन अथवा बस से सफ़र करे उसका नाम अथवा नंबर माता पिता को बताये, किसके साथ कहा जा रहे है इसकी भी जानकारी दे ।

उन्होंने विगत दिनों आसनसोल में युवती के साथ हुए अपहरण और हत्या की घटना से भी छात्रों को अवगत कराते हुए सतर्क रहने की अपील की कहा पुलिस को फ़ोन करने में यदि कोई दिक्कत हो तो नंबर पर मैसेज करें 10 मिनट में पुलिस आपके पास पहुँच जाएगी । इस दौरान उपस्थित छात्रों ने भी थाना प्रभारी से दर्जनों सवाल किए और जानकारी प्राप्त किया ।

बासुदेवपुर जेमारी पंचायत क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका के नेतृत्व में आस-पास के स्कूल से थाना पहुँची लगभग सैकड़ों छात्राओं को थाना प्रभारी द्वारा फ़ोन नंबर दिया गया ।

थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली ने उपस्थित लगभग 14 से 18 वर्षीय छ्त्राओं से कहा फेसबुक, व्हाट्सअप समेत सोशल मिडिया से दूर रहे, कोई भी अनजान व्यक्ति इस माध्यम से आपकी मासूमियत का गलत इस्तेमाल कर सकता है । उन्होंने परिभाषित करते हुए कहा कि मैं भी पढ़ लिखकर पुलिस बना, तब मोबाइल नहीं हुआ करता था ।

Last updated: अगस्त 17th, 2019 by Guljar Khan