सालानपुर ब्लॉक अन्तर्गत स्थित जितपुर उत्तर रामपुर पंचायत क्षेत्र का गुरुवार को सालानपुर ब्लॉक के नए प्रखंड विकास पदाधिकारी(आईएएस) एजाज़ अहमद एवं तत्कालीन बीडीओ तपन सरकार संयुक्त रूप सेजितपुर उत्तर रामपुर पंचायत क्षेत्र का दौरा किया, जिसमें मुख्यरूप से पंचायत स्थितकम्युनिटी हॉलक्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया।
क्षेत्र के आदिवासी गाँव का दौरा करते हुए वृद्ध एवं विधवा लोगों कोजल्द सेजल्द योजना का लाभ लेने के लिए पेंशन का फॉर्म भरने के लिए कहा गया। इसके अलावा मनरेगा कार्य का जायजा और क्षेत्र में सरकारी राशन की दुकानों का निरीक्षण कर, क्षेत्र के आम लोगों को सही तरह से राशन मिल रहा है या नहीं जिसकी विस्तृत जानकारी ली गई।
नवनियुक्त बीडीओ (आईएएस) एजाज अहमद ने उत्तर रामपुर जीतपुर पंचायत प्रधान तापस चौधरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अगर प्रत्येक पंचायत में ऐसे पंचायत प्रधान और सदस्य हो तो विकास की क्षेत्र में गंगा बहेगी। मौके मुख्य रूप से पंचायत प्रधान तापस चौधरी,उप-प्रधान बंदना मंडल समेत अन्य पंचायत सदस्य मौजूद रहें ।